देहरादून: उत्तराखंड बेरोजगार संघ के युवाओं ने UKSSSC द्वारा ऑनलाइन परीक्षा के लिए अनुबंधित संस्था NSEIT के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं। गांधी पार्क में आयोजित बैठक में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा है कि uksssc द्वारा ऑनलाइन परीक्षा करवाने का अनुबंध प्रतिबंधित एजेंसी NSEIT को दिया है जो की उत्तराखंड के लाखो बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हैं ।उत्तराखंड बेरोजगार संघ ऐसे कृत्यों को बिलकुल बर्दाश्त नही करेगा बल्कि इस भ्रष्टाचार का पुरजोर विरोध करेगा। छात्र नेता लुशुन टोडरिया ने कहा अगर आयोग NSEIT जैसी दागी संस्था के साथ अनुबंध रद्द नही करता तो उत्तराखंड के बेरोजगार युवा आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
पूर्व महासचिव प्रदीप तोमर ने कहा कि 12 सितम्बर को होने वाली सहायक लेखाकार की परीक्षा को स्थगित कर उस परीक्षा को ऑफ़लाइन माध्यम से एक ही शिफ्ट में संपन्न करवाई जाए। वहीं उत्तराखंड टॉपर्स क्लासेज के संचालक प्रदीप सिंह का कहना है कि राज्य में एक साथ 3 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा एक शिफ्ट में ऑफलाइन माध्यम से करवाने की क्षमता है परन्तु फिर भी वन दरोगा की परीक्षा में 50 हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोग द्वारा 18 पालियों में संपन्न करवाई गई जो कि न्यायसंगत नहीं है अतः आगामी समस्त परीक्षाओं का आयोजन एक दिवस और एक ही पाली में ऑफलाइन माध्यम से करवाया जाए। इन तथ्यों के संदर्भ में कल बेरोजगार संघ आयोग पहुंचकर आयोग के सचिव व अध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग करेगा। इस दौरान रोहित, सूरज, सुरेश, सन्नी, विपिन, ऋतु, पूजा, प्रीति, अरविंद, हाकम, देवेंद्र, बिट्टू,आदि मौजूद रहे ।