_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement
Breaking Newsउत्तराखंडशिक्षा
Trending

25 नवंबर को होगी TET परीक्षा, 30 तक यहां करें आवेदन…

देहरादून: देश के कई राज्यों के साथ ही उत्तराखंड के छात्रों के लिए निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान की जा रही है। राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी परीक्षा नवंबर माह में होने जा रही है। इस संबंध में शासनादेश भी जारी हो गया है। जारी आदेश के अनुसार 25 नवंबर को टीईटी परीक्षा प्रस्तावित है। आवेदक 1 से 30 सितंबर तक ऑनलाइन फॉर्म और फीस जमा कर सकते हैं।

आदेश में बताया गया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 23 (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों के अनुक्रम में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (NCTE) की अधिसूचना दिनांक 23 अगस्त 2010 तथा संशोधित अधिसूचना दिनांक 29 जुलाई 2011 एवं 28 जून 2018 के द्वारा राजकीय / अशासकीय सहायता प्राप्त / अशासकीय मान्यता प्राप्त एवं राज्य के नियंत्रणाधीन ऐसे प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों, जिन्हें राज्य सरकार द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है, में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए न्यूनतम अर्हतायें निर्धारित की गयी हैं। जिसके अनुसार इन विद्यालयों में शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति को शैक्षिक एवं प्रशिक्षण अर्हताओं के साथ अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

शासनादेश संख्या 163(1)/XXIV(1)/2016-15/2011 शिक्षा अनुभाग (बेसिक) देहरादून दिनांक 04 मार्च 2016 शासनादेश संख्या 502 (1)/XXIV(1) 2016-15/2011 शिक्षा अनुभाग (बेसिक) देहरादून दिनांक 05 मई 2016 शासनादेश संख्या 867/XXIV(1)/2017-15/2011 शिक्षा अनुभाग-1 (बेसिक) देहरादून दिनांक 13 नवम्बर 2017, शासनादेश संख्या 671/XXIV(1)/2018/15/2011Vol शिक्षा अनुभाग- (बेसिक) देहरादून दिनांक 01 अगस्त 2018, शासनादेश संख्या 93/XXIV(1)/2020-15/291 ITC शिक्षा अनुभाग (बेसिक) देहरादून दिनांक 19 फरवरी 2020, शासनादेश संख्या 889/OXXIV-A-1/2021-2021-15/2811 Vol-3 शिक्षा अनुभाग-01 (बेसिक) देहरादून दिनांक 28 जून 2021 तथा शासनादेश संख्या 992/XXIV-A-1/2021-15/2011 Vol 1 शिक्षा अनुमान (बेसिक) देहरादून दिनांक 09 अगस्त 2021 में वर्णित प्राविधानों के क्रम में उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर (नैनीताल) द्वारा उत्तराखण्ड अध्यपक पात्र परीक्षा (प्रथम एवं द्वितीय) (UTET | & 11) 2021 का आयोजन किया जा रहा है। उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय दिनांक 25 नवम्बर 2021 को प्रस्तावित है।

उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा (प्रथम एवं द्वितीय) (UTET & 11 2021 में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर (नैनीताल) द्वारा परिषद् की वेबसाइट www.ukutet.com पर दिनांक 01 सितम्बर 2021 से ऑनलाइन आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर 2021 05:00 बजे एवं शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर 2021 रात्री 11:59 बजे तक है। निर्धारित अंतिम तिथि व समय के बाद आवेदन पत्र एवं परीक्षा शुल्क किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जायेगा। परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक एवं अर्ह अभ्यर्थी निर्धारित समय सारणी के अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण एवं आवेदन कर सकते हैं।

इसके लिए आवेदक के पास मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आईडी० होना अनिवार्य है। एक मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आई०डी० पर एक ही आवेदक का पंजीकरण / आवेदनपत्र स्वीकार होगा ऑनलाइन आवेदन के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम से प्रेषित किये गये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button