होसले से भरी ऊंची उड़ान, न शिकायत न कोई थकान….
उत्तरकाशी: नगर पालिका सभागार बाड़ाहाट उत्तरकाशी में भारत विकास परिषद की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रगीत के साथ किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल , वीरांगना शाखा की अध्यक्ष राखी पंचोला ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बैठक में उत्तरकाशी शहर को पॉलीथिन मुक्त कैसे किया जा सकता है, इस पर चर्चा की गई। आगामी दो अक्टूबर को कपड़े के बैग बनाकर बाजार में एक स्थान पर आने जाने वाले लोगों को बैग वितरित करेंगे और पॉलीथिन से होने वाले नुक्सान के बारे में जानकारी देंगे। वहीं, गंगा जी को प्रदूषण मुक्त का सुझाव दिया गया है।
बैठक में वीरांगना समूह की सदस्याओं को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व शाखा की संरक्षिका सुधा गुप्ता ने मुख्य अतिथियों का स्वागत में पुष्पमाला भेंट किया। बैठक में साधना जोशी, दीपा चंदोक, संगीता भंडारी , वंदना चौहान , मुक्ता गौड़, रजनी चौहान, कुसुम रेखी, प्रबीना राणा, रमा सोनी , रीता सोनी ,गीता गैरोला,रमा डोभाल, उषा भट्ट, जलमा राणा, अनीता राणा ,ललिता सेमवाल आदि सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन सचिव साधना जोशी ने किया गया।