_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडसमाज

नशे की चपेट में उत्तरकाशी…एनआईएम बैंड और नौगाँव से चार युवक स्मैक के साथ दबोचे….

नशे के सौदागरों पर उत्तरकाशी पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई
उत्तरकाशी: मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा जनपद मे चलाये जा रहे नशा मुक्त उत्तरकाशी अभियान को जिला पुलिस द्वारा लगातार सफल बनाया जा रहा है। वर्तमान में युवाओं में बढती नशे की प्रवृति को रोकने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों के विरुद्ध एस0पी0 उत्तरकाशी ने जनपद के दोनों क्षेत्राधिकारी एवं सभी थाना/चौकी प्रभारी को लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हुये है साथ ही एस0ओ0जी0 की सभी टीमों को भी एक्टिव मोड़ पर रखा हुआ है। उत्तरकाशी पुलिस नशे के कारोबारियों की लगातार निगरानी कर रही है। नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान के क्रम में गत रात्रि को अनुज, क्षेत्राधिकारी बडकोट के पर्यवेक्षण में पुरोला पुलिस व एसओजी यमुनावैली की संयुक्त टीम द्वारा अशोक कुमार, थानाध्यक्ष पुरोला/प्रभारी एसओजी यमुनावैली के नेतृत्व में नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुये स्थान नौगांव के पास पलेठा तिराहा से संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान दो व्यक्तियों राजेश वुढ़ा व राकेश नेगी को मो0सा0 UK04N-8620 से क्रमशः 12.37 व 6.05 ( कुल 18.42 ग्राम) अवैध स्मैक का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।
वहीं हीरालाल बिजल्वाण, क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण में कोतवाली उत्तरकाशी व एसओजी उत्तरकाशी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध नशे के सौदागरों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये उ0नि0 मनीषा नेगी के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान स्थान NIM बैण्ड के पास से 02 अभियुक्तों सौरव पन्त व केशव बिजल्वाण को 11.46 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उपरोक्त चारों तस्करों के विरुद्ध क्रमशः थाना पुरोला व कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS Act की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये है। अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारियां जुटाई जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-राजेश वुढ़ा पुत्र पूरन सिंह निवासी वार्ड नं0 4 बडकोट उम्र 23 वर्ष
2-राकेश नेगी पुत्र खजान सिंह निवासी ग्राम मेहूवाला खालसा पो0 अम्बाड़ी विकासनगर देहरादून उम्र 29 वर्ष
3-सौरव पन्त पुत्र नन्दकिशोर निवासी वार्ड नं0 14 अपर जौलीग्रान्ट थाना डोईवाला देहरादून उम्र 22 वर्ष
4-केशव बिजल्वाण पुत्र हर्षमणि बिज्लवाण निवासी ग्राम थलन मुस्टिकसौड़ कोतवाली उत्तरकाशी उम्र-23 वर्ष
बरामद माल- 29.88 ग्राम अवैध स्मैक
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1-उ0नि0 अशोक कुमार-थानाध्यक्ष पुरोला
2-उ0नि0 मनीषा नेगी-कोतवाली उत्तरकाशी
3-कानि0 कुंवर सिंह-थाना पुरोला
4-कानि0 अरुण कोटनाला-थाना पुरोला
5-कानि0 संजय असवाल-थाना पुरोला
6-कानि0 मुकेश तोमर –थाना पुरोला
7-कानि0 चन्द्रमोहन नेगी-कोतवाली उत्तरकाशी
8-कानि0 रणजीत शाह-कोतवाली उत्तरकाशी
9-कानि0 बिजेन्द्र सिंह- एस0ओ0जी उत्तरकाशी
10-कानि0 काशीष भट्ट- एस0ओ0जी0 उत्तरकाशी
11-कानि0 पवन चौहान- एस0ओ0जी0 उत्तरकाशी।
12-कानि0 अजय दत्त- एस0ओ0जी0 यमुनावैली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button