*****

*****

उत्तराखंडसमाज

दुःखद…डबरानी और गंगनानी के बीच गहरी खाई में गिरी सेंट्रो, 1 की मौत; 3 घायल…

उत्तरकाशी, उत्तराखंड: गुरुवार देर रात एक वाहन गंगनानी और डबरानी के बीच अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस दु:खद हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर जगदंबा प्रसाद को जिला नियंत्रण कक्ष, उत्तरकाशी द्वारा समय 22:10 बताया गया कि डबरानी व गंगनानी के बीच एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया है। इसकी सूचना पर पोस्ट भटवाड़ी से कॉन्स्टेबल प्रदीप पंवार के साथ पूरी रेस्क्यू टीम मय उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पहुँचा।

रेस्क्यू टीम भटवाड़ी से कांस्टेबल प्रदीप पंवार के द्वारा बताया गया कि रात्रि का अंधेरा व खराब मौसम रेस्क्यू में बाधा हो रही थी, परन्तु सभी चुनौतियों को दरकिनार कर टीम तुरंत मोटरमार्ग से नीचे गहरी खाई में उत्तरी,जहाँ एक कार मय स्वर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरि हुई थी। उक्त वाहन सैंटरो कार थी, जिसमें 04 लोग सवार थे। इनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी व 03 व्यक्तियों को रेस्क्यू टीम द्वारा घायल अवस्था में निकाल कर 108 के माध्यम से सीएचसी भटवाड़ी उत्तरकाशी भेजा गया। इसके अलावा मृतक के शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

घायल व्यक्तियों के नाम –

1. रिसेस उर्फ अंशुल s/o राजेश कुमार उम्र 29 वर्ष R/O सतेश्वर नगर औरैया उत्तर प्रदेश

2. रमेश सिंह S/O सुखदेव सिंह उम्र 28 वर्ष R/o उपरोक्त

3. विशाल कुशवाहा S/O जगन्नाथ सिंह उम्र 34 वर्ष R/O उपरोक्त

4. मृतक हर्ष मिश्रा S/O नामालूम उम्र 32 वर्ष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button