गांधी और शास्त्री की जयंती पर छात्र-छात्राओं को दी कानून की जानकारी
रुद्रप्रयाग में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लगाया जागरूकता शिविर
रुद्रप्रयाग: आज दो अक्टूबर को गांधी जयन्ती के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग के तत्वाधान में न्यायालय परिसर रूद्रप्रयाग में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय जिला जज, श्री श्रीकान्त पाण्डेय, रुद्रप्रयाग द्वारा महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को पुष्प अर्पण एवं माल्यापर्ण कर कार्यक्रम शुरूआत की गयी। इस अवसर कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रुद्रप्रयाग, सिविल जज (सी.डि.) रुद्रप्रयाग सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रूद्रप्रयाग, सिविल (जू.डि.) रुद्रप्रयाग, सिविल जज (जू.डि.) बाहय न्यायालय ऊखीमठ बार संध के अध्यक्ष के.पी.एस. रौथाण, अधिवक्तागण एवं न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया एवं पी० एल०वीगणों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत रैली का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग के तत्वाधान में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन भी किया गया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग द्वारा शिविर में उपस्थित लोगों को शांति, अंहिसा, सत्य, समानता, महिलाओं के प्रति सम्मान आदि आदेशों पर चलने हेतु जागरूक किया गया। इस आशय की जानकारी सचिवध्सिविल जज (सी.डि.) श्रीमती अनामिका सिंह द्वारा दी गयी।
वहीं दूसरी ओर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राजकीय इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग की रिटेनर अधिवक्ता श्रीमती यशोदा खत्री ने छात्र-छात्राओं को प्राधिकरण के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं को पोक्सो एक्ट, नशामुक्त, आर्थिक कमजोरी, निःशुल्क शिक्षा के बारे में, बाल विवाह, दहेज, घरेलू हिंसा आदि के बारे में जानकारी दी। शिविर में श्री भूपेश जोशी ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य, समाज में आर्थिक रूप से कमजोर एवं दुर्बल व्यक्तियों को विधिक सहायता प्रदान करना है। कहा कि कोई भी व्यक्ति आर्थिक अक्षमता के कारण न्याय पाने से वंचित न रह जाए। यही प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य है। शिविर में प्रधानाचार्य श्री नरेश जमलोकी, प्रवक्ता श्री डी.पी. कोठारी, श्री कमलेश नेगी सहित छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।