दून में 366 नशीले इंजेक्शन और टेबलेट के साथ एक महिला तस्कर पुलिस ने दबोची
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। कुछ दिन पहले दून में ही एक महिला स्नेक के साथ गिरफ्तार की गई थी। पुरुषों के साथ ही नशे के कारोबार में लिप्त हो रही हैं। अब 366 नशीले इंजेक्शन व टेबलेट के साथ दून पुलिस ने एक और महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
दून कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 03/10/2021 को समय करीब 18.10 बजे 246 नशीले टैबलेट Alprazolam व 120 नशीले कैप्सूल Samp Fx की महिला तस्कर शहराज पुत्री मंसूर निवासी साँईपुरम कालोनी बंजारावाला थाना पटेलनगर उम्र-29 वर्ष को साँईपुरम घर के गेट के सामने से थाना पटेलनगर देहरादून से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 246 टैबलेट Alprazolam व 120 नशीले कैप्सूल Samp Fx (कुल 366) नशीले कैप्सूल/टैबलेट बरामद किये गये । महिला अभियुक्ता के विरुद्ध थाना पटेलनगर में
मु0अ0सं0-515/2021 धारा 8/22 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । महिला अभियुक्ता को आज मा0 न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
शहराज पुत्री मंसूर निवासी साँईपुरम कालोनी बंजारावाला थाना पटेलनगर उम्र-29 वर्ष ।
बरामदगी विवरण…
1- 246 टैबलेट Alprazolam व 120 नशीले कैप्सूल Samp Fx (कुल 366) ।