उच्च शिक्षा : संयुक्त निदेशक डॉ. पाठक को शासन ने बनाया निदेशक और विभागाध्यक्ष…
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड सरकार ने उच्च शिक्षा निदेशक व विभागाध्यक्ष के पद पर डॉ प्रमोद कुमार पाठक को नियुक्त किया है। इससे पहले वह इसी विभाग में संयुक्त निदेशक कि पद पर तैनात थे। सोमवार को जारी हुए शासनादेश के अनुसार, “उच्च शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्ष / निदेशक, उच्च शिक्षा के दिनांक 31.07.2021 को रिक्त हुए निदेशक के पद पर d=1fd/0-md हेतु कार्मिक विभाग, उत्तराखण्ड शासन के स्तर पर सम्पन्न विभागीय चयन समिति की बैठक में लिये गये निर्णयानुसार नियमित चयनोपरान्त डॉ० प्रमोद कुमार पाठक, संयुक्त निदेशक, उच्च शिक्षा को निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग के पद
(वेतनमान रू० 1,44,200-2,18,200 पे मैट्रिक्स एकेडमिक लेवल-14) पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रोन्नत / नियुक्त करते हुए उक्त पद पर तैनात किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदानते हैं।”
देखें आदेश….