Breaking Newsउत्तराखंडस्वास्थ्य
Trending

दून में मिल चुके 41 डेंगू पेशेंट, 8940 घरों से नष्ट किया डेंगी लार्वा…

देहरादून,उत्तराखंड: उत्तराखंड सहित पूरे देश में जहां कोरोना का कहर अब कम होता जा रहा है वही बरसात बीत जाने के बाद भी डेंगू और डेंगी मच्छर का लारवा स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की चिंता बढ़ा रहा है। राजधानी देहरादून और देहरादून जिले में अभी तक 41 डेंगी मरीज मिल चुके हैं।

आपको बता दें कि आज स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम देहरादून की टीम के द्वारा जनपद देहरादून के डेंगू प्रभावित, संवेदनशील क्षेत्रों में डेंगू लार्वा सर्वे/ सोर्स रिडक्शन एवं लार्वीसाइड/ इंसेक्टिसाइड का छिड़काव / फॉगिग किया गया विभिन्न जगहों पर लार्वा पाए गए जिसे टीमों के द्वारा नष्ट किया गया टीमों के द्वारा इस वर्ष अभी तक जनपद देहरादून में 931110 आबादी के अंतर्गत 189044 घरों का सर्वे किया गया जिसमें से 8940 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया जिसे टीमों के द्वारा नष्ट किया गया सभी डेंगू प्रभावित संवेदनशील क्षेत्रों में डेंगू से बचाव को जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं नगर निगम के द्वारा क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी जा रही है डेंगू रोगी पाए जाने पर त्वरित प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है।

आज जनपद देहरादून में 04 डेंगू रोगी पाए गए हैं। इनमें से 03 पुरुष उम्र 14, 32 एवं 49 वर्ष जो कांवली रोड, सहसपुर एवं विकास नगर के रहने वाले हैं जो अपने घर पर हैं इनकी स्थिति ठीक है तथा 01 महिला उम्र 66 वर्ष जीएमएस रोड देहरादून की रहने वाली है जो श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून में एडमिट है। इस वर्ष अभी तक देहरादून जिले में 41 डेंगू रोगी पाए गए हैं जो सभी ठीक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button