खेल महाकुंभ के लिए समितियां गठित कर आयोजन सुनिश्चित करें अफसर : सीडीओ
जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ आयोजन समिति की बैठक का आयोजन
रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग के मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ आयोजन समिति की बैठक विकास भवन के सभागार कक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद में न्याय पंचायत, विकासखंड व जिला स्तर पर आयोजित होने वाली विभिन्न आयु वर्ग की खेल प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि उपरोक्त स्तर पर समितियों का गठन कर बैठक का आयोजन करना सुनिश्चित कर लिया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने आयोजित होने वाले खेलों के लिए तिथि निर्धारित करते हुए उसके प्रचार-प्रसार को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए। साथ ही कहा कि कार्यक्रमों की सूची, आयोजन स्थल आदि की सूचना सुनिश्चित कर ली जाए। इससे पूर्व जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी श्री के.एन. गैरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन वर्गों में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता के तहत हर स्तर पर पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने समिति के सदस्यों से उनसे संबंधित सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आपसी समन्वय से ही उक्त प्रतियोगिता का सफल संचालन होगा। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) एल.एस. दानू, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीमा रावत, नगर पंचायत अगस्त्यमुनि हरेंद्र चैहान सहित जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ आयोजन समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।
https://pahadplus.com/index.php/2021/10/07/cdo-ki-adhyakshata-me-khel-mahakumbh-ki-bathak-kal/