*****

*****

Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

एसटीएफ ने गिरफ्तार किया फर्जी आर्मी अफसर, लोगों को देता था नौकरी दिलाने का झांसा…

देहरादून, उत्तराखंड: Uttrakhand police की स्पेशल टास्क फोर्स ने शनिवार को एक फर्जी आर्मी अफसर को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आर्मी का लेफ्टिनेंट बताकर फर्जी स्टार लगी यूनिफार्म पहनना और आई कार्ड आदि बना कर देहरादून और आसपास के संवेदनशील इलाको में घूमने की सूचना मिलने पर सचिन अवस्थी को स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने गिरफ्तार किया है। 1 दिन पहले भी पुलिस ने एक फर्जी अफसर को गिरफ्तार किया था।

गोपनीय स्थान पर पूछताश में अभियुक्त सचिन अवस्थी के द्वारा आर्मी का लेफ्टिनेंट बनकर काफी लोगो को नौकरी का लेटर देने की बात सामने आ रही थी जिसकी एवज में पैसा लेना पता चला है। इसके द्वारा एक व्यक्ति से आर्मी में सैनिक के पद पर भर्ती के लिए 2 लाख रुपये लिए जाना प्रकाश में आया। जिनको ये अभ्यर्थियों से अपने पीएनबी, एसबीआई के खातों में जमा करवाता था, खातों की डिटेल प्राप्त की जा रही है।

बरामद समान…
एक लेपटोप, दो मोबाईल फोन, विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, आर्मी आफिसर के फर्जी पहचान पत्र, आर्मी में भर्ती के फर्जी ज्वानिंग लेटर, इण्डियन आर्मी की वर्दी/बूट और फर्जी दस्तावेज आदि अन्तर्गत धारा 170/171/419/420/ 467/468 /471 भादवि थाना क्षेत्र पटेलनगर देहरादून।

गिरफतार व्यक्ति का नाम व पता…
सचिन अवस्थि पुत्र राजेन्द्र अवस्थि निवासी आबू नगर जी0टी0 रोड फतेहपुर UP।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button