Breaking Newsउत्तराखंडराज-काज
पदोन्नति…आईपीएस जन्मेजय खंडूरी समेत 5 को बनाया डीआईजी
पदोन्नति…आईपीएस जन्मेजय खंडूरी समेत 5 को बनाया डीआईजी
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड पुलिस को पांच पुलिस उपमहानिरीक्षक यानी डीआईजी मिलने जा रहे हैं। विभिन्न जनपदों एवं पुलिस इकाइयों में तैनात 5 आईपीएस अधिकारियों को उत्तराखंड शासन ने प्रोन्नति दे दी है ।
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। सोमवार देर शाम शासन ने पांच पुलिस अधिकारियों का प्रमोशन कर DIG बना दिया गया है। जिन अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है उनमें आईपीएस जन्मेजय खंडूरी , सुनील मीणा , सदानंद दाते , सेंथिल अबुदेई एवं योगेंद्र सिंह रावत शामिल हैं।
इन 5 अधिकारियों के साथ ही देहरादून सहित उन जिलों में भी एसएससी बदले जाने हैं जहां या आईपीएस तैनात है। इनमें देहरादून एवं हरिद्वार मुख्य जिले हैं।