बारातियों से खचाखच भरी मैक्स सड़क पर पलटी चार गंभीर घायल…
उत्तरकाशी, उत्तराखंड : रविवार रात्रि टिहरी जनपद से बड़़कोट के मसाल गांव लौट रही बारातियों से खचाखच भरा मैक्स वाहन मध्य रात्रि करीब दो बजे कल्याणी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई । जिसमें 14 लोगों से अधिक लोग सवार बताये गये है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच कर 108 की मदद से घायलों को सीएचसी चिन्यालीसौड भर्ती किये । जबकि गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भर्ती करवाया गए। हादसा रविवार की रात्रि लगभग दो बजे हुआ।मैक्स वाहन टिहरी जनपद से रवांई के मसाल गांव बारातियों से खचाखच भरी मैक्स वाहन यमुनोत्री हाईवे कल्याणी के पास सड़क पर पलट गई । जनपद गनीमत रही है कि बड़ा हादसा टल गया।
दुघर्टना की वजह ओवरलोडिंग बताई जा रही है। आपको बता दें कि मैक्स वाहन संख्या न. यूके-10 टीए 0797 यमुनोत्री हाईवे पर पलट गई। जिसमें से 4 लोग गम्भीर घायल हुए है जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया है। वंही 13 लोगों को मामूली चोटें आयी है। वहीं चार लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं।