सीएम धामी ने 33297 आंगनबाड़ी कर्मियों को दी सौगात, 1 क्लिक से 40 करोड़ ट्रांसफर…
सीएम धामी ने 33297 आंगनबाड़ी कर्मियों को को दी सौगात, डीबीटी से 40 करोड़ ट्रांसफर…
प्रत्येक आंगनबाड़ी कर्मी को दी जा रही है 12 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय से आंगनबाड़ी कर्मियों को प्रदान की जा रही प्रोत्साहन राशि का डीबीटी के माध्यम से शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने डीबीटी के माध्यम से उत्तराखंड के 33297 आंगनबाड़ी कर्मियों के खाते में धनराशि भेजी है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में 33297 आंगनबाड़ी कर्मियों को कुल 40 करोड़ रुपये की धनराशि दी जा रही है।
मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार 33297 आगनबाड़ी कर्मियों द्वारा समर्पित भाव में किये गए कर्तव्य पालन के लिए की गयी प्रोत्साहन राशि 01 हजार रुपये प्रति कर्मी, रक्षाबंधन के अवसर पर दी जाने वाली 01 हजार रुपये प्रति कर्मी डीबीटी के माध्यम से प्रदान की गई। इसके अलावा मुख्यमंत्री की घोषणा 5 माह तक 02 हजार रुपये प्रति कर्मी की प्रोत्साहन राशि के क्रम में सितम्बर की प्रोत्साहन राशि 2 हजार रुपये प्रति आंगनबड़ी कर्मी को ट्रांसफर की गई। इस मौके पर उत्तराखंड के महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य, विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।