दिल्ली और केकेआर का मुकाबला आज, जीतने वाली टीम फाइनल में बनाएगी जगह…
IPL इंडियन प्रीमीयर लीग यानी आईपीएल के सीजन का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला आज बुधवार को होगा। आज मैदान में दिल्ली कैपिटल्स के सामने कोलकाता नाइटराइडर्स होंगे। आपको बता दें कि पिछले साल हुए आइ्र्रपीएल सीजन में दिल्ली ने भी फाइनल तक जगह बनाई थी। दूसरा क्वालीफायर क्लीयर करने वाली टीम दो दिन बाद 15 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले में खिताब के लिए संघर्ष करेगी।
आपको बता दें कि केकेआर की टीम दिल्ली के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन कर रही है। केकेआर की टीम अभी तक आठ में से छह मैच जीत चुकी है। दूसरी ओर देल्ही कैपिटल्स की टीम भी इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर लीग मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर रही थी, लेकिन दिल्ली ने फाइनल में जगह बनाने का एक मौका गंवा दिया है। दो दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ क्वालिफायर-1 में उसे 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब देखना होगा कि आज दिल्ली और केकेआर में से कौन मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बनाती है।