*****

*****

Breaking Newsउत्तराखंडवीडियो
Trending

पानी लेने गए दो युवक मलबे में दबे, एक महिला की पत्थर की चपेट में आने से मौत…

देहरादून /चमोली उत्तराखंड: उत्तराखंड में 2 दिन से लगातार दुखद ही दुखद समाचार सामने आ रहे हैं। चमोली में भी अब नारायण बगड़ इलाके के एक गांव में पत्थर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है। इसके अलावा पानी लेने गए दो युवक अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार दोनों युवक मलबे की चपेट में आ गए जिससे उनका अभी तक कोई पता नहीं चल पा रहा है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक के डुंगरी गांव में पानी के लिए गए दो ग्रामीण मलबे की चपेट में आये हैं।

दोनों युवकों का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर sdrf और ndrf की टीमें राहत बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गई हैं।

 

वहीं दूसरी ओर नारायणबगड़ के ही नलगांव में भी एक महिला मजदूर की पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गयी है ,राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आपको बता दें कि इलाके में कल से एयरटेल, आईडिया समेत सभी मोबाइल कंपनियों के नेटवर्क बन्द चल रहे हैं। इसलिए सूचना के साथ ही लोग एक दूसरे से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। लगातार बारिश के कारण उत्तराखंड के कई इलाकों में जाते-जाते मानसून ने कई जख्म दे दिए हैं। किसी का बेटा चले गया, किसी का पिता तो किसी का पूरा का पूरा परिवार ही असमय मौत के मुंह में समा चुका है। चारों ओर गमगीन माहौल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button