_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement
Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडहिमाचल
Trending

उत्तरकाशी-हिमाचल प्रदेश बॉर्डर पर लापता 5 पर्यटकों के शव दिखे, 11 थे लापता…

उत्तरकाशी, उत्तराखंड: हिमाचल प्रदेश और उत्तरकाशी बॉर्डर पर बुधवार को 8 ट्रैकर और तीन पोर्टर लापता हो गए थे। रेस्क्यू टीम को आज इलाके में 5 शव दिखे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हर्षिल-छितकुल लखमा पास पर लापता 11 पर्यटकों को ढूंढने के लिए सेना और SDRF मौके पर पहुंची है। एक ट्रैकर मिथुन को लेकर एसडीआरएफ सुरक्षित स्थान (हिमाचल प्रदेश) की ओर रवाना हो चुकी है। वहीं रेस्क्यू टीम को 5 लोगों के शव दिखे हैं। शवों को रेस्क्यू करने का प्रयास जारी है। वहीं अन्य लापता लोगों की खोज जारी है। वहीं आपको बता दें कि एक दिन पहले ही भारत चीन सीमा पर आईटीबीपी के जवानों के साथ गए 3 पोर्टरों के शव भी मिल चुके हैं। उत्तरकाशी निवासी के तीनों पोर्टर आईटीबीपी के जवानों के साथ लंबी गश्त के लिए चीन सीमा पर रवाना हुए थे। आते समय तीनों रास्ता भटक गए। अगले दिन आइटीबीपी की टीम में तीनों के शव बरामद किए।

दूसरी ओर हिमाचल उत्तरकाशी बॉर्डर पर लापता 8 पर्यटक और तीन पोर्टरों में से 5 लोगों के शव सर्च अभियान में गई टीम को मिल चुके हैं। एसडीआरएफ और सेना लापता लोगों की खोजबीन में लगी है।

सुन्दरढूंगा में ट्रैकिंग को गए चार पर्यटकों की मौत, 20 पर्यटक लापता…

बागेश्वर, उत्तराखंड: उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। वहीं, बागेश्वर के सुन्दरढूंगा घाटी में ट्रैकिंग पर गए चार पर्यटकों की मौत हो गई है। जबकि दो लापता बताए जा रहे हैं। वहीं कफनी ग्‍लेशियर में ट्रैकिंग के लिए गए 20 पर्यटक लापता बताए जा रहे हैं। उनके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। इसके साथ ही द्वाली में भी 34 पर्यटक फंसे हुए हैं। एसडीआरएफ की टीम देर रात ही पर्यटकों की मदद के लिए रवाना हो गई थी। वहीं आज जिला प्रशासन की दो टीमें हेलीकॉप्‍टर के साथ रवाना होंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button