*****

*****

Breaking Newsउत्तराखंडसमाज
Trending

दुखद… त्यूणी में खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के पांच लोग हताहत…

देहरादून, उत्तराखंड: देहरादून जनपद के त्यूणी क्षेत्र से दुखद खबर सामने आ रही है जहां एक ही परिवार के 5 लोगों की हादसे में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार 5 लोग अपनी निजी काम से जा रहे थे। रास्ते में कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिससे एक ही परिवार के 5 लोग हताहत हुए हैं। चकराता ब्लॉक के त्यूणी क्षेत्र में हुए इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये सभी कार सवार एक ही परिवार के थे। आपको बता दें कि 1 दिन पहले पिथौरागढ़ में हुए हादसे में भी 5 लोगों की मौत हो गई थी।

जानकारी के अनुसार देहरादून जनपद के त्यूणी क्षेत्र में हादसा गुरुवार को तड़के बानपुर रोड पर हुआ। जानकारी के मुताबिक इस कार में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे और किसी निजी काम से जा रहे थे। 5 लोगों की मौत से इलाके में माहौल गमगीन है। पीड़ित परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

थाना त्यूनी देहरादून से मिली जानकारी के अनुसार “आज दिनांक 21.10.2021 को थाना हाजा पर सूचना प्राप्त हुई कि पन्द्रानु बानपुर रोड पर एक्सीडेण्ट हो गया है। जिस सूचना पर मै थानाध्यक्ष मय फोर्स के घटना स्थल के लिए रवाना हुआ मौके पर देखा तो एक वाहन संख्या HP 10B 8261 सफेद रंग की आल्टो कार खाई मे गिर गयी थी । जिसमे 5 लोग सवार बताये गए जिनकी मौके पर ही मृत्यू हो गयी थी जिन्हे पुलिस द्धारा स्थानीय लोगो की मदद से रैस्कयू कर गहरी खाई से बहार निकाला गया व मौके पर ही पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए P.H.C त्यूनी भेजा गया व डाक्टर द्धारा सभी मृतको का पोस्टमार्टम किया व बाद पोस्टमार्टम शव को परिजनो के सुपु्र्द किया गया ।

*मृतक*

1- संजय पुत्र स्व0 श्री शंकरनाथ निवासी ग्राम बानपुर (पन्द्रानु) थाना त्यूनी जनपद देहरादून उम्र 49 वर्ष।

2- बबली देवी W/O संजय निवासी उपरोक्त उम्र 44 वर्ष।

3- निखिल पुत्र संजय निवासी उपरोक्त उम्र 13 वर्ष ।

4 जगदीश पुत्र दुलाराम निवासी उपरोक्त उम्र 34 वर्ष ।

5- अमित पुत्र किशोरीनाथ निवासी नडुंला थाना चिडगांव जनपद शिमला उम्र 23 वर्ष।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button