दबंगई…दुकानदार ने पेशाब करने से रोका तो पुलिस कर्मी ने पेट दागी गोली, हालत गंभीर…

पुलिस लीपापोती में जुटी, वारदात की सीसीटीवी फुटेज आई सामने…
देहरादून, उत्तराखंड: मसूरी रोड डीआइटी यूनिवर्सिटी के पास एक पुलिसकर्मी ने दुकानदार पर फायर झोंक दिया। जानकारी के अनुसार दुकानदार ने आरोपी को दुकान के आगे पेशाब करने से मना किया था। वही पुलिस अब मामले को रफा-दफा करने में जुटी हुई है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पीड़ित दुकानदार को तुरंत मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड की राजधानी के मसूरी रोड स्थित डीआईटी यूनिवर्सिटी के पास शराब स्टोर के दुकानदार ने अपनी दुकान के पास कार सवार एक पुलिसकर्मी को पेशाब करने पर रोका तो आरोपी ने दुकानदार पर पिस्तौल से फायर झोंक दिया। अब इस घटना की सीसीटीवी फुटेज से तस्वीरें सामने आई है। आरोपित पुलिस का जवान बताया जा रहा है। आरोप लग रहे हैं कि पुलिस उसे बचाने के काम मे जुट गई है।
जानकारी के अनुसार कल शुक्रवार रात करीब 9 बजे एक युवक कार से उतरा और शराब स्टोर के बाहर पेशाब करने लगा। पुनीत ने उसे रोकना चाहा तो आरोपी ने पुनीत पर पिस्तौल से फायर कर दिया। गोली पुनीत के पेट मे लगी है। उसे मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपी पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गया। वहीं, दून पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।