देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मुख्यमंत्री आवास के निकट विजय कॉलोनी मोड पर कल देर रात एक ट्रक और कार आपस में टकरा गई। इस कार में सवार 5 लोग और ट्रक चलाक भी घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार कार संख्या यूके 07 F 5720 डाकरा से दिलाराम चौक की तरफ आ रही थी। दिलाराम की तरफ से आर्मी कैंटीन का सामान लेकर जा रहा ट्रक संख्या यूपी 24 H 6346 विजय कॉलोनी मोड पर ट्रक से टक्कर हो गई। इससे कार में सवार पांच लोग समेत ट्रक चालक भी घायल हो गया। किसी तरह सभी घायलों को 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। कार का एक हिस्सा टक्कर से टूट गया है।
कार में 5 व्यक्ति सवार थे…
घायलों के नाम पते इस प्रकार है…
1-अनिल गुरुंग पुत्र नरबहादुर गुरुंग निवासी लाडपुर रायपुर देहरादून उम्र 58 वर्ष
2-उषा गुरुंग पत्नी सुनील गुरुंग निवासी उपरोक्त उम्र 40 वर्ष
3- सुनील गुरुंग पुत्र नरबहादुर निवासी उपरोक्त उम्र 54 वर्ष
4- मोहन सिंह आले पुत्र ना मालूम उम्र 75 वर्ष
5 -निर्मला आले पत्नी मोहन सिंह आले निवासी उपरोक्त उम्र 60 वर्ष।
ट्रक चालक भी घायल…
ट्रक चालक प्रदीप उर्फ बंटू पुत्र कुलदीप निवासी ग्राम सुरसेना बदायूं उत्तर प्रदेश उम्र 32 वर्ष भी घायल है।
सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया है।