अपनी मांगों को लेकर दिव्यांगों ने किया सीएम आवास कूच, पुलिस ने रोका
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से पहुंचे दिव्यांग और मुक बधिरों ने राजधानी देहरादून में अपनी मांगों को लेकर सीएम आवास कूच किया। इस दौरान पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को सीएम आवास से पहले रोक दिया। इसके बाद सभी दिव्यांग यही सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। दिव्यांगों ने अपनी मासिक पेंशन ₹3500 करने और बैकलॉग के पद जल्द से जल्द भरे जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से आश्वासन मिलने के बाद भी उनकी मांग पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
आपको बता दें कि मंगलवार को देहरादून में प्रदेश के सभी दिव्यांगों ने एकत्रित हो आक्रोश रैली निकालते हुए मुख्यमंत्री आवास कूच किया जिसमें पूरे प्रदेश के दिव्यांगों , मुक बधिरों ने हिस्सा लिया आपको यह भी बता दें कि सोमवार को दिव्यांगों का एक प्रतिनिधी मंडल मुख्यमंत्री से मिलने व अपना 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपने गए थे जहाँ उनको मुख्यमंत्री ने उनको मौखिक आश्वासन दिया कि उनकी मांगों के बारे सकारात्मक विचार किया जायेगा, लेकिन मंगलवार सुबह तक दिव्यांगों को कुछ लिखित आश्वासन न मिलने पर दिव्यांगों ने आक्रोश रैली निकालते हुए मुख्यमंत्री आवास कूच किया इस दौरान भारी पुलिस बल ने उन्हें हाथीबड़कला चौक पर ही रोक लिया जिसके बाद आक्रोशित स दिव्यांग सड़क पर ही धरने पर बैठ गए व अपनी मांगों के लिए लिखित आश्वासन की मांग करने लगे। आपको बता दे दिव्यांगों की प्रमुख मांगे है कि दिव्यांग जनों को मानसिक पेंशन 1200 रुपये से बढ़ाकर 3500 रुपये प्रति माह की जाए। सरकारी विभागों में दिव्यांग जनों के रिक्त पदों पर दिव्यांग बैकलॉग भर्ती शीघ्र की जाए।