_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडसमाज
Trending

सहसपुर में पुलिस चेकिंग के दौरान भाग रहे दो युवक 460 ग्राम चरस के साथ दबोचे…

सहसपुर पुलिस ने स्कूटी सवार दो व्यक्ति 460 ग्राम अवैध चरस के साथ किए गिरफ्तार

देहरादून, उत्तराखंड: पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है, अभियान को सफल बनाये जाने को प्राप्त आदेश/निर्देशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात व श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह गहलावत थाना सहसपुर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन कर मादक पदार्थ के तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

गठित पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही…

उपरोक्त आदेश/निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26/10/2021 को सभावाला मार्ग पर पुलिया के पास सहसपुर मे वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति एक स्कूटी नंबर यूके 07 y 9229 को तेजी गति में सहसपुर की तरफ से आ रहे थे पुलिस टीम को चेकिंग करता देख एकदम से स्कूटी को ब्रेक मार कर वापस मोड़ने लगे। तेज गति होने के कारण मुड़ते समय स्कूटी से गिर गए पुलिस टीम द्वारा एकदम से जाकर दोनों गिरे व्यक्तियों को उठाया गया तो दोनों डरे सहमे लग रहे थे। पूछने पर एक ने अपना नाम शहवान व दूसरे ने अपना नाम अब्दुल रहमान बताया सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने स्कूटी की डिग्गी से एक सफेद पन्नी में डल्ली नुमा पदार्थ निकाल कर दिया गया और बताया कि यह चरस है जिसे हम बेचने के लिए जा रहे थे कि आप ने हमें पकड़ लिया। अभियुक्त गणों के विरुद्ध अवैध चरस मिलने पर अंतर्गत धारा 8/ 20/60 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त…

1- अब्दुल रहमान पुत्र खुशनूद उर्फ फजर निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 26 वर्ष

2- शहबान पुत्र सुल्तान निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 21 वर्ष

अभियुक्त से बरामद माल…

1-अभियुक्त गणों द्वारा स्कूटी संख्या uk 07 y 9229 में 460 ग्राम अवैध चरस परिवहन करना एवं पकड़े जाना

अभियुक्त से पूछताछ का विवरण…

अभियुक्त गणों द्वारा पूछने पर बताया कि वह दोनों दोस्त हैं तथा अभियुक्त अब्दुल रहमान गाड़ी चलाता है। हम दोनों पहाड़ की तरफ से अवैध चरस लाकर यहां फैक्ट्री में काम करने वाले लेबर एवं मजदूरी करने वाले व्यक्तियों को सेलाकुई, विकासनगर , सहसपुर में महंगे दामों पर बेचते हैं।

 

पुलिस टीम

1-उपनिरिक्षक प्रवेश रावत चौकी प्रभारी सभावाला थाना सहसपुर

2-कांस्टेबल विपिन

3-कांस्टेबल नीरज शुक्ला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button