होंडा सिटी कार से 19 पेटी अवैध शराब बरामद, कच्ची बनाने वाले भी दबोचे…
जनपद हरिद्वार पुलिस की अवैध शराब निर्माता एवं तस्करों पर कार्यवाही
कोतवाली मंगलौर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अभियान चलाकर अवैध शराब की सूचना पर दिनांक 02.11.2021 को 1-सोमदेव निवासी ग्राम फजलपुर बिनौली, बागपत व कमल निवासी सलेमपुर, पुरकाजी मुजफ्फरनगर को नाजायज देशी शराब 19 पेटी व होंडा सिटी कार के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम:
1–Ssi रफत अली
2–Si मनोज कठैत
3– कां० रामवीर सिंह, 4– कां० रविंद्र राणा
5– कां० यूनुस बेग, 6– कां० विकास चौधरी
वहीं, दिनाँक 02/11/2021 को प्रातः चौकी रायसी कोतवाली लक्सर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घर के बाहर झोंपड़ी में अवैध कच्ची शराब बनाने की भट्टी लगाकर अवैध कच्ची शराब बनाते हुए अभियुक्त सोनू उर्फ डाबर निवासी ग्राम0 महराजपुर कलाँ, लक्सर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के भट्टी उपकरणों व करीब 150 लीटर लाहन की बरामदगी कर गिरफ्तार किया गया। मौके पर करीब 150 लीटर लाहन नष्ट किया गया।
पुलिस टीम
1- प्रभारी चौकी रायसी विनय मोहन द्विवेदी
2- का0 अनिल
3- का0 अवनेश राणा