Breaking Newsअपराधउत्तराखंडसमाज
Trending

चार दुकानों का ताला तोड़ नकदी चुराने वाले  किशोर समेत दो गिरफ्तार, ₹40865 कैश बरामद

रात्रि में दुकानों का ताला तोडकर नगदी उड़ाने के मामले में एक नाबालिक सहित दो अभियुक्तों को उत्तरकाशी पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तरकाशी, उत्तराखंड : जोशियारा उत्तरकाशी में चार दुकानों का ताला तोड़कर नकदी चुराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विगत 05.11.2021 की सायं को जोशियाडा, उत्तरकाशी निवासी व्यापारी खुशपाल सिंह पुत्र श्री रामकिशन द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर आकर *“कालेश्वर मार्ग जोशियाडा स्थित अपनी दुकान तथा पास की दो-तीन और दुकानों में आज्ञात व्यक्तियों द्वारा 04-05 नवम्बर की रात्रि में ताला तोड़कर गल्ले से करीब 44500 रु0 की नगदी उड़ाने”* के सम्बन्ध मे लिखित तहरीर दी गयी जिस पर पुलिस द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर अज्ञात के विरुद्ध चोरी व रात्रि गृहभेदन की *धारा 457/380 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया,* मामला *एसपी उत्तरकाशी महोदय* के संज्ञान मे आते ही उनके द्वारा अभियोग के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु *सीओ उत्तरकाशी व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली* को निर्देश दिये गये। मामले के सफल व त्वरित अनावरण हेतु *व0उप0नि0 प्रकाश राणा व उ0नि0 रमन बिष्ट* के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गयी, टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मामले की छानबीन कर *मात्र 03 घण्टे के अन्दर घटना को अंजाम देने वाले एक विधि-विवादित किशोर सहित दो अभियुक्तों को जोशियाड़ा बैराज के बास से चोरी की गयी 40865 रु0 की नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये दोनों युवक अभी कक्षा 12 वीं के छात्र हैं। दोनों नशे के आदि हैं, नशीले पदार्थो के सेवन/खरीदने के लिये उनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।* मामले मे अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*

01- दीपक असवाल पुत्र राजा असवाल निवासी न्यूगांव न्यूसारी, गाजणा पट्टी, तह0 डुण्डा उत्तरकाशी, हॉल निवासी जोशियाड़ा, उम्र- 19 वर्ष।

02- एक विधि-विवादित किशोर

*बरामदगी-* 40865 रुपये, एक Aviator Scooty UK 10-8638

*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-*

01- व0उप0नि0 प्रकाश राणा- कोतवाली उत्तरकाशी

02- उप0नि0 रमन बिष्ट- कोतवाली उत्तरकाशी

03- उप0नि0 देवेन्द्र सिंह पंवार- कोतवाली उत्तरकाशी

04- कानि0 नीरज रावत- कोतवाली उत्तरकाशी

05- कानि0 गिरीश भट्ट- कोतवाली उत्तरकाशी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button