बदरीनाथ पैदल जा रहा साधु हनुमान पहाड़ी से गिर कर रास्ता भटका, पुलिस ने किया रेस्क्यू
चमोली, उत्तराखंड: पैदल मार्ग से केदारनाथ से बद्रीनाथ जा रहे एक साधु रास्ता भटक गए। चमोली पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर बरामद किया है। इस दौरान साधु पहाड़ी से गिर कर घायल भी हो गए थे। चमोली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल 08/11/2021 को पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉलर हनुमान दास ने सूचना दी कि वह केदारनाथ से बद्रीनाथ पैदल मार्ग पर घने जंगल एवं पहाड़ी इलाके में रास्ता भटक गये है, उन्हें आसपास के इलाके की कोई जानकारी नहीं है। पुलिस सहायता की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर श्री राजेन्द्र सिंह रौतेला द्वारा वरिष्ठ उपनिरिक्षक संजीव चौहान व उपनिरीक्षक राजनारायण व्यास के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर उक्त व्यक्ति की ढूंढ खोज करने हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा जब हनुमान दास के फोन पर सम्पर्क किया गया तो उनका फोन बन्द आ रहा था। घना जंगल व पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण उक्त व्यक्ति की कोई लोकेशन व जानकारी नहीं मिल पायी। जिसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस शाखा को उक्त व्यक्ति की लोकेशन पता करने हेतु कहा गया। सर्विलांस शाखा द्वारा उक्त व्यक्ति की लोकेशन जडी-बूटी संस्थान मण्डल के आस-पास होना बतायी गयी। मौके पर एअडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। दिनांक 08.11.2021 की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर श्री राजेन्द्र सिंह रौतेला के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को जडी-बूटी शोध संस्थान मण्डल के आस-पास के जंगल में तलाश किया गया लेकिन रात्रि का समय, घना जंगल व पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण उक्त व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया।
दिनांक 09.11.2021 की सुबह वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीव चौहान के नेतृत्व में पुनः स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा उक्त व्यक्ति की तलाश हेतु सर्च अभियान चलाया गया। स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ टीम द्वारा कडी मेहनत के उपरांत जड़ी-बूटी संस्थान मण्डल से लगभग 05 किलोमीटर ऊपर घने जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्र के बीच से *हनुमान दास चेला अरुण दास, निवासी-सुदामा कोठी वृंदावन मथुरा, उम्र लगभग 30 वर्ष* को सकुशल बरामद किया गया। जिन्हें पहाड़ी से गिरने के कारण हाथ-पैर पर हल्की चोटें आयी थी। प्राथमिक उपचार के बाद 108 के माध्यम से उन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती कराया गया है।
*पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर श्री राजेन्द्र सिंह रौतेला
2. वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीव चौहान
3. उपनिरीक्षक राजनारायण व्यास
4. का0 प्रदीप कुकरेती
5. का0 सुनील
6. का0 मुकेश
7. का0 शैलेन्द्र व एसडीआरएफ टीम।