Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशस्पोर्ट्सहिमाचल
Trending

दुनिया में छाए उत्तराखंड के लक्ष्य सेन, बने 19वें नम्बर के शटलर 

लक्ष्य सेन को मिला यूथ आइकॉन ऑफ़ द ईयर का अवार्ड

देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड में हर क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बैडमिंटन के क्षेत्र में अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन लगातार अपनी अमिट छाप छोड़ते जा रहे हैं। भारत में उनके अलावा दो ही खिलाड़ी इस रैंकिंग में उनसे पहले हैं। शटलर लक्ष्य सेन दुनिया के 19वें नंबर के बैडमिंटन खिलाड़ी बन चुके हैं। डच ओपन व फ़्रेंच ओपन में शानदार प्रदर्शन के बाद अल्मोड़ा, उत्तराखंड के लक्ष्य सेन की विश्व रैंकिंग 19 पहुँच गई है। उन्होंने विश्व भर में बैडमिंटन के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान हासिल किया है। हर खेल प्रशंसक और खिलाड़ी उनकी इस काम के लिए गदगद है।

उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि लक्ष्य की रैंक से ऊपर देश में केवल दो खिलाड़ी हैं किडंबी श्रिकांत जिनकी रैंक 15 व साई प्रणीत जिनकी रैंक 16 है l

बैंगलोर में आई आई एफ ( Inspired Indian Foundation, Bengaluru)आयोजित समारोह में लक्ष्य सेन को अपने लगातार शानदार प्रदर्शन द्वारा देश का नाम ऊँचा करने पर उनको यूथ आइकॉन ऑफ़ द ईयर अवार्ड से नवाज़ा गया। लक्ष्य के विदेश में होने पर ये अवार्ड लक्ष्य की माता निर्मला धीरेंन सेन व उनके पिता व कोच डी के सेन द्वारा लिया गया। अवार्ड प्रकाश पादुकोण अकादमी के चीफ़ कोच विमल कुमार द्वारा दिया गया जिनके निर्देशन में लक्ष्य का खेल निरंतर निखर रहा है।

लक्ष्य सेन की तमाम उपलब्धियों को उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के चेयरमैन व डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार, समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार के साथ सभी ही खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों ने बधाई प्रेषित करते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित की ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button