धामी कैबिनेट की बैठक आज शाम 7:00 बजे, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर…
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज शाम 7 बजे सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इस कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। जिसमें मुख्य रूप से देवस्थानम प्रबंध बोर्ड और भू-क़ानून समेत अन्य मामलों पर कैबिनेट में मंथन हो सकता है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कई लोक-लुभावन फैसले भी ले सकती है। कैबिनेट बैठक में राशन विक्रेताओं का लाभांश बढ़ाने, कार्मिकों के डीए में वृद्धि सहित कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
आपको यह भी बता दें कि 29 और 30 नवंबर को गैरसैंण में शीतकालीन सत्र के प्रस्ताव को पिछली कैबिनेट में मंजूरी मिल चुकी है। वही, शीतकालीन सत्र में लाए जाने वाले अध्यादेश और विधेयकों को आज कैबिनेट में मंजूरी दी जा सकती है तो वहीं इसके अलावा गैरसैंण में आयोजित किए जा रहे हैं शीतकालीन सत्र में सरकार की तरफ से लाए जाने वाले बिजनेस पर भी कैबिनेट को मंजूरी मिल सकती है। इसके अतिरिक्त खेल, तकनीकी शिक्षा, वित्त, खाद्य विभाग, राजस्व समेत विभिन्न विभागों के मामलों पर बैठक में चर्चा हो सकती है। उत्तराखंड में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी आज की कैबिनेट बैठक अहम मानी जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट आज कई घोषणाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में भी कुछ फैसले ले सकती है।