*****

*****

Breaking Newsअपराधउत्तराखंडसमाज
Trending

खारास्रोत मुनिकीरेती से ₹100000 की चरस के साथ एक तस्कर देर रात दबोचा…

आरोपी को पूर्व में भी अवैध स्मैक के साथ किया गया था गिरफ्तार

नई टिहरी, उत्तराखंड: एसएसपी तृप्ति भट्ट ने टिहरी गढ़वाल जनपद को नशा मुक्त किए जाने के अभियान के तहत गुरुवार देर रात्री थाना मुनिकीरेती व एसओजी,टिहरी गढ़वाल की संयुक्त टीम द्वारा एक चरस तस्कर भूपेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय विनोद कुमार निवासी ग्राम भटवाड़ा, पट्टी नैलचामी, थाना घनसाली,जिला टिहरी गढ़वाल हाल पता बुरासवाड़ी, थाना चंबा, जनपद टिहरी गढ़वाल(उम्र 25 वर्ष) को थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत माचिस फैक्ट्री को जाने वाली सड़क पर खारास्रोत नामक स्थान से 1 किलो अवैध चरस (कीमत लगभग ₹100000/-) के साथ गिरफ्तार किया गया।

आरोपी तस्कर को पूर्व में भी अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था जिस संबंध में थाना मुनिकीरेती में दिनांक 08.08.2021 अभियोग पंजीकृत किया गया था।

 

पुलिस टीम

1-प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी, थाना मुनिकीरेती, टि0ग0।

2-उप0नि0 लखपत बुटोला, प्रभारी एसओजी, टि0ग0।

3-उप0नि0 योगेश चंद्र पांडेय, चौकी प्रभारी, कैलाश गेट।

4-हेड का0(प्रो0) योगेंद्र सिंह, एसओजी,टि0ग0।

5- का0 राकेश,एसओजी, टि0ग0।

6-का0 अनिल सालार, थाना मुनिकीरेती।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button