_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement
Breaking Newsअपराधउत्तर प्रदेशउत्तराखंडसमाज
Trending

दून पुलिस ने पकड़ी नकली सीमेंट की दो फैक्ट्रियां, दो गिरफ्तार; 1043 कट्टे बरामद

पटेलनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शकुन्तला एनक्लेव (आईएसबीटी) व हरभजवाला मे अवैध रुप से संचालित सीमेन्ट की दो फैक्ट्रियो का पुलिस ने किया खुलासा, 02 अभियुक्त गणो को किया गिरफ्तार, मौके से अल्ट्राटेक/ ACC/ माईसेम सीमेन्ट के भरे हुए कुल 1043 (एक हजार तैंतालिस) कट्टे, व अन्य सामग्री व दस्तावेज किये बरामद।

देहरादून, उत्तराखंड : आज शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर  देवेन्द्र चौहान को सूचना मिली कि हरभजवाला मे अवैध रुप से सीमेन्ट की फैक्ट्री संचालित की जा रही है जिसमे डैमेज सीमेन्ट को असली सीमेन्ट से मिलाकर अल्ट्राटेक व ACC के नये कट्टो मे भरकर भवन निर्माण हेतु विक्रय किया जा रहा है । सूचना से उच्चाधिकारी गणो को अवगत कराया गया । उक्त क्रम मे श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून श्री जन्मेजय खण्डूडी महोदय द्वारा वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर ASP श्री हिमांशु वर्मा के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर श्री देवेन्द्र सिह चौहान द्वारा स्वंय की नेतृत्व मे टीम गठित की गई ।

पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए हरभजवाला मे संचालित एक सीमेन्ट फैक्ट्री मे दबिश दी गई। फैक्ट्री मे मौके पर दो व्यक्ति नदीम व मौहम्मद राशिद कार्य करते हुए पाये गये। फैक्ट्री का निरीक्षण करने पर पाया गया कि फैक्ट्री के गोदाम मे अल्ट्राटेक के 300 कट्टे रखे हुए है, जिनमें डैमेज सीमेन्ट भरा हुआ है व अल्ट्राटेक सीमेन्ट के असली 50 कट्टे रखे हुए है। फैक्ट्री मे मौजूद दोनों व्यक्तियों द्वारा डैमेज सीमेन्ट व असली सीमेन्ट से मिलाकर अल्ट्राटेक सीमेन्ट के खाली नये कट्टो मे मिलावटी सीमेन्ट को भरकर अल्ट्राटेक सीमेन्ट के नये नकली कट्टे तैयार किये जा रहे थे। मौके पर दोनो व्यक्तियो द्वारा मिलावट किये गये अल्ट्राटेक के 02 व ACC के 04 कट्टे तैयार किये गये थे । इसके अतिरिक्त मौके से नकली सीमेन्ट तैयार करने के लिए 01 फावडा , 01 बडी छन्नी , 01 बडी कुपी व 150 अल्ट्राटेक सीमेन्ट के खाली कट्टे भी बरामद किये गये । सीमेन्ट को ग्राहक तक लाने ले जाने के लिए एक बडा ट्रक नं0-UP18CA-3796 फैक्ट्री के बाहर मौजूद मिला, जिसमे अल्ट्राटेक सीमेन्ट के 60 डैमेज कट्टे व 02 मिलावटी कट्टे बरामद हुए। दोनो व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनके व उनके एक अन्य साथी नसीर द्वारा शकुन्तला एनक्लेव मे भी एक अन्य नकली सीमेन्ट की फैक्ट्री संचालित करना बताया गया, जिस पर शकुन्तला एनक्लेव मे संचालित एक अन्य फैक्ट्री मे दबिश दी गई जहाँ अंसारी ट्रेर्डस के नाम से एक फैक्ट्री पायी गयी, जिसका निरीक्षण करने पर मौके से माईसेम सीमेन्ट के 600 डैमेज सीमेन्ट के कट्टे मिलावट कर तैयार किये गये 25 अल्ट्राटेक सीमेन्ट के कट्टे व 150 नये ACC सीमेन्ट के खाली कट्टे , 50 अल्ट्राटेक सीमेन्ट के खाली कट्टे, 01 बडी कुपी, 01 बेलचा, 02 बडी छन्नी बरामद हुई । दोनो अभियुक्त गणो को धारा 420/120बी/476/482/ 483/486 भादवि व 51/63 कॉपी राईट एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार कर थाना पटेलनगर मे अभियोग पंजीकृत किया गया।

पूछताछ मे गिरफ्तार किये गये अभियुक्त नदीम ने बताया कि वह अपने साथी नसीर के साथ मिलकर काफी समय से दोनो जगहों शकुन्तला एनक्लेव व हरभजवाला मे नकली सीमेन्ट की फैक्ट्री का संचालन कर रहा है, हमारे द्वारा शकुन्तला एन्कलेव मे अंसारी ट्रेर्डस के नाम से सीमेन्ट , रेत , ईंट , बजरी , ड्स्ट आदी के लिए एक दुकान भी खोल रखी है, जिसकी आड मे हम दोनो तैयार किया नकली सीमेन्ट ग्राहकों को आर्डर पर उनके बताये पते पर सप्लाई करते है, जिसके लिए हम दोनो अल्फा ट्रेर्डस शाहीन बाग, अबुलफजल एनक्लेव जामियानगर नई दिल्ली से डैमेज सीमेन्ट आर्डर करते है तथा सीमेन्ट प्राप्त करने के लिए उनके बताये पते काशीपुर के गोदाम से डैमेज सीमेन्ट को मंगवाकर अपने फैक्ट्री मे लाकर उसमे असली सीमेन्ट की मिलावट कर नये खाली अल्ट्राटेक , ACC के कट्टो मे भरकर विक्रय करते है , हमे डैमेज सीमेन्ट का कट्टा लगभग 250 रुपये का मिलता है, जिसे हम ग्राहक को मार्केट रेट से 20-30 रुपये कम कर 420 रुपये मे बेचते है । हमने पुलिस से बचने के लिए अपना पता THDC कालोनी अपोजिट स्वास्तिक प्लाजा बंजारावाला देहरादून बता रखा है, जिसकी आड मे हम डैमेज सीमेन्ट से हरभजवाला मे नकली सीमेन्ट तैयार करने के लिए रखते है । सीमेन्ट को काशीपुर से नकली फैक्ट्री तक लाने का काम ड्राईवर मौहम्मद राशिद ट्रक से करता है , जिसकी सहायता से हम नकली सीमेन्ट को ट्रक मे भरकर विभिन्न ग्राहको तक भी पहुंचाते है । हमने दिनांक 11-11-2021 को त्रिदेव एट्रप्राईजेज बल्लभगढ हरियाणा से डैमेज माईसेम सीमेन्ट के 600 कट्टे व अल्फा ट्रेर्डस शाहीन बाग जामियानगर नई दिल्ली से डैमेज अल्ट्राटेक सीमेन्ट के 360 कट्टे अलग-अलग ट्रको मे काशीपुर गोदाम से मंगवाये थे जिसमे 600 कट्टे शकुन्तला एनक्लेव मे व 360 कट्टे हरभजवाला फैक्ट्री मे उतारे थे, हमे वर्तमान मे 350 कट्टो का ऑर्डर मिला है जिसके लिए हम नकली सीमेन्ट तैयार कर रहे थे ।

नाम / पता गिरफ्तार अभियुक्त गण-

1- नदीम पुत्र अली निवासी गाँव मौहल्ला तेलीयान रानी का लण्ढौरा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार । हाल पता- शकुन्तला एन्कलेव थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 30 वर्ष ।

2-मौहम्मद राशिद पुत्र अब्दुल वहीद निवासी अली खाँ थाना काशीपुर उधमसिह नगर उम्र-38 वर्ष ।

 

*वाँछित आरोपी –*

1-नसीर पुत्र अब्दुल वसीर निवासी ताजपुरा सहारनपुर उत्तर प्रदेश । हाल पता-शकुन्तला एन्कलेव थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-40 वर्ष ।

 

*अभियुक्त गणो का आपराधिक इतिहास-*

 

अभियुक्त गणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

 

*अभियुक्त गण-से बरामदगी का विवरणः-*

 

फैक्ट्री हरभजवाला से बरामद –

1- डैमेज अल्ट्राटेक सीमेन्ट – 360 कट्टे

2- असली अल्ट्राटेक सीमेन्ट- 50 कट्टे

3- नकली अल्ट्राटेक सीमेन्ट / ACC सीमेन्ट – 08 कट्टे

4- 01 ट्रक (12 टायरा) सं0-UK18C-3796

5- बडा फावडा -01 , बडी छन्नी- 01, बडी कुपी-01

6- अल्ट्राटेक सीमेन्ट के खाली नये कट्टे – 150

7- माल सम्बन्धित दस्तावेज -06 वर्क

 

फैक्ट्री शकुन्तला एन्कलेव से बरामद…

1- डैमेज माईसेम सीमेन्टb – 600 कट्टे

2- नकली अल्ट्राटेक सीमेन्ट- 25 कट्टे

3- बडा फावड-01 , बडी छन्नी- 01, बडी कुपी-01

4- अल्ट्राटेक सीमेन्ट के खाली नये कट्टे – 50

5- ACC सीमेन्ट के नये खाली कट्टे – 150

 

निर्देशन / पर्यवेक्षण अधिकारी

 

1- सरिता डोभाल, पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून ।

2-श्री हिमांशु वर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर देहरादून।

 

*पुलिस टीम -*

 

1- प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिह चौहन कोतवाली पटेलनगर देहरादून।

2- व0उ0नि0 कुन्दन राम कोतवाली पटेलनगर देहरादून।

3- उ0नि0 जयवीर सिह, चौकी प्रभारी आईएसबीटी कोतवाली पटेलनगर देहरादून।

4- उ0नि0 राजेन्द्र कुमार कोतवाली पटेलनगर देहरादून।

5 – कानि0 गजेन्द्र चौहान , रणवीर प्रजापति , सूरज सिह राणा , दीपक कुमार , रणजीत सिह रावत , योगेश कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button