महिला कांग्रेस ने असहाय बच्चों के बीच मनाया पहले पीएम चाचा नेहरू का जन्मदिन

नेहरू जी को याद कर आंखे भर आई
देहरादून, उत्तराखंड: आज महिला कांग्रेस द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिवस पर असहाय बच्चों के बीच रगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के निर्देशा अनुसार महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व सचिव उत्तराखंड कोंग्रेस श्रीमती आशा टमटा द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के बीच मिष्ठान्न वितरण किया ।उपाध्यक्ष बाला शर्मा, पीयूष गौड़ सचिव व महानगर प्रभारी कांग्रेस सेवादल , एस पी दुबे वरिष्ठ पत्रकार, ऑल इंडिया महिला कांग्रेस से स्वेता राय तलवार , श्रीमती ममगाई व सेवादल वार्ड अध्यक्ष राजकुमार आदि ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।
राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय देहरादून राजपुर रोड में बच्चों ने अपनी भावनाओं को मूक नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया , जिसमें नेहरू जी के जीवन आदर्श “ सर्व धर्म समभाव “को दिखाया गया । नेहरू जी को याद कर सभी की आंखे भर आई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आशा टम्टा उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया ।कहा कि सही मायने में बच्चे ही देश का भविष्य है और मैं हमेशा आप बच्चों के बीच आ कर अपने को बच्चा महसूस करती हूं ।आज बच्चों को देश की संस्कृति व सर्व धर्म समभाव की शिक्षा देने की ज़रूरत है ।
विशिष्ठ अतिथि पीयूष गौड़ प्रदेश सचिव वा महानगर प्रभारी कांग्रेस सेवादल ने कहा कि चाचा नेहरू बच्चों में देश का भविष्य देखते थे और बच्चे 21वीं सदी भावी पीढ़ी की शान होगी।
कार्यक्रम में बाला शर्मा, स्वेता राय तलवार, पियूष गौड़, एस पी दुबे, राजकुमार आदि एवं महिला कोंग्रेस की कार्यकर्ता एवं स्कूल के प्राचार्य श्री हुकुम सिंह जी, एवं अध्यापिकाएँ उपस्थित रहे ।