*****

*****

Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडसमाजहिमाचल
Trending

टप्पेबाजी गैंग के 3 सदस्य दून पुलिस ने दिल्ली से किए गिरफ्तार

रैकी कर सड़को पर खड़े वाहनों के शीशे तोड़कर उसमे रखा सामान आदि चोरी (टप्पेबाजी) करने वाले गैंग का पुलिस ने किया खुलासा

देहरादून, उत्तराखंड: बसंत विहार थाना पुलिस ने टप्पे बाजी गैंग के 3 सदस्यों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। दिनांक 18-10-21 को वादी श्री ऋषभ शाह पुत्र श्री देवेंद्र शाह निवासी नारायण विहार, निकट बचपन प्ले स्कूल, थाना पटेलनगर देहरादून ने थाना बसंत विहार पर सूचना अंकित कराई कि वह अपनी कार संख्या UK 04 R- 0312 को शाम के समय अलकनन्दा एन्क्लेव जीएमएस रोड पर खड़ी करके दुकान से सामान लेने गए थे, थोड़ी देर बाद वापस आकर देखा तो कार का बायें तरफ का शीशा टूटा हुआ था और पिछली सीट पर रखा बैग, जिसमें एक लेपटॉप, अन्य सामान एवम नकदी आदि थी, को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना बसत विहार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया। श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदयद्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिनके अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदया के निकट निर्देशन एवम श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बसन्त विहारके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा अपना मुखबिर तन्त्र सक्रिय करते हुए संदिग्धो से पूछताछ की गई एवम घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तो एक कार स्विफ्ट डिजायर सन्दिग्ध प्रतीत हुई, जिसके नंबर को फ़िल्टर कराया गया तो उक्त कार दिल्ली नंबर की होना पाई गई, जिस पर उक्त कार की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए उक्त वाहन के सम्बंध में जानकारी एकत्रित की गई, जिसके आधार पर दिनांक 13-11-21 की सांय को घटना में संलिप्त उक्त वाहन सहित 03 अभियुक्तगण क्रमशः 1. मनीष उर्फ मोनू 2. संदीप चौहान एवम 3. महेंद्र कुमार को चोरी किये गए माल सहित बुराड़ी , नई दिल्ली से गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई।

नाम, पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:-

1. मनीष उर्फ मोनू पुत्र धर्मेन्द्र निवासी ग्राम मुखमेल पुर थाना अलीपुर जिला नार्थ दिल्ली हाल निवासी अमृत विहार बुराड़ी, थाना नार्थ दिल्ली, उम्र 27 वर्ष।

2. संदीप चौहान पुत्र दयाराम चौहान निवासी संतनगर गली न. 102 थाना बुराड़ी, जिला नार्थ दिल्ली, उम्र 30 वर्ष।

3. महेंद्र कुमार उर्फ फौजी पुत्र पारस नाथ निवासी ग्राम बोदरी थाना जौनपुर जिला वाराणसी, उत्तर प्रदेश हाल 77/21 सत्य बिहार कॉलोनी थाना बुराड़ी जिला नार्थ दिल्ली, उम्र 30 वर्ष।

अभियुक्तगणों ने पूछताछ पर बताया कि यह तीनो आस पास ही रहते है, लॉकडाउन में हमारे पास कोई काम नही था तो हम तीनों ने मिलकर जल्दी पैसे कमाने की सोची और हम हमारे मोहल्ले के मोहित वालिया से मिले, जिसने हमे बताया कि बड़े- बड़े शहरों में लोग कार में कीमती सामान रखते है और सामान को कार में छोड़कर चले जाते है, जिसका शीशा तोड़कर उनमें रखा कीमती सामान चोरी करके उसको बेचकर अच्छा पैसा मिल जाता है, जिस पर हमें लालच आ गया और फिर हमने दिल्ली में कई जगह ऐसे घटनाये की, जिससे हमें ठीक ठाक पैसा मिला। उसके बाद हमने पिछले महीने देहरादून घूमने और यहाँ पर भी घटना करने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक पिछले महीने हम तीनों संदीप की कार, जिसे हम घटना में प्रयोग करते है, से देहरादून आये और फिर जब हम देहरादून में घूम रहे थे तो एक कार में बैग रखे दिखाई दिए, जिसका गुलेल से शीशा तोड़कर हमने बैग चोरी कर लिए थे। हमे कार से जो भी लेपटॉप या मोबाइल आदि समान मिलता है, उसे महेंद्र olx एवम अन्य लोगों को अच्छी कीमत में बेच देता है और फिर हम तीनों पैसा आपस में बांट लेते है। हमारे पास से 05 अन्य लेपटॉप जो मिले है, वो भी हमने ऐसे ही कार का शीशा तोड़कर दिल्ली में अलग- अलग जगहों से चोरी किये थे, जिन्हें हम बेचने के लिए जा रहे थे कि पकड़े गए।

*बरामदगी*

*थाना बसंतविहार की घटना से संबंधित*

1. एक लेपटॉप hp कंपनी

2. एक माउस, एक चार्जर

3. एक रबर गुलेल

4. दो बैग

5. आधार कार्ड आदि (वादी के)

6. घटना में प्रयुक्त कार स्विफ्ट डिजायर नंबर DL 8CAG- 5374

अन्य घटनाओं से संबंधित 05 लेपटॉप विभिन्न कंपनी के, जिनको दिल्ली से विभिन्न स्थानों से चोरी करना बताया, जिनके संबंध में जानकारी की जा रही है।

कुल बरामद लेपटॉप की संख्या- 06

बरामद माल की कुल अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 60 हजार रुपये।

 

*पर्यवेक्षण अधिकारी:-*

1. श्रीमती सरिता डोभाल, पुलिस अधीक्षक नगर , देहरादून।

2. श्री शेखर सुयाल , क्षेत्राधिकारी नगर , देहरादून।

 

*पुलिस टीम:-*

1- श्री नरेश सिंह राठौड़, थानाध्यक्ष बसंत विहार।

2- उ0नि0 ओमवीर सिंह चौकी प्रभारी इंद्रानगर,

3- उ0नि0 कुलदीप सिंह।

4- का0 जितेंद्र कुमार, का0 गौरव , का0 डंबर सिहँ, का0 धनवीर रावत।

*तकनीकी सहायक:-*

आरक्षी किरण कुमार, एस0ओ0जी0 देहरादून।

आपराधिक इतिहास

*अभियुक्तगण पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में जेल गए है, जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button