लक्ष्य सेन ने किया इंडोनेशिया में ज़बरदस्त उलटफेर, वर्ल्ड नंबर 10 प्लेयर को हराया…
इंडोनेशिया में आयोजित इंडोनेशिया मास्टर्स 2021 टूर्नामेंट
देहरादून, उत्तराखंड: 16 से 21 नवम्बर तक बाली, इंडोनेशिया में आयोजित इंडोनेशिया मास्टर्स 2021 में अल्मोड़ा उत्तराखंड के विश्व में 19वीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पुरुष एकल में विश्व के 10 नंबर के खिलाड़ी जापान के कान्ता सुनेयामा को इंडोनेशिया मास्टर्स 2021 को कड़े संघर्ष में 21-17,18-21 व 21-17 से हराकर टूर्नामेंट का ज़बरदस्त उलटफेर किया लिया। कान्ता सुनेयामा ने पिछले हफ्ते ही फ्रेंच ओपन जीता था।
लक्ष्य का अगला मुकाबला 18 नवम्बर को विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त जापान के खिलाड़ी केंटो ममोटा से होगा I वहीं पीवी सिन्धु ने भी महिला एकल के दुसरे दौर मैं स्थान बना लिया है I इस टूर्नामेंट में लक्ष्य व भारतीय टीम के कोच लक्ष्य के पिता डीके सेन भी मौजूद हैं। डी के सेन ने बताया कि लक्ष्य ने ज़बरदस्त संघर्ष किया व अब 18 नवंबर को वर्ल्ड नंबर एक केंटो मेमोटा के साथ होने वाले की तैयारी चल रही है I लक्ष्य इस कठिन टक्कर के लिए बहुत उत्साहित हैं I
उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार समेत समस्त उत्तराखंड के खेल प्रेमी व खिलाड़ियों ने बधाई प्रेषित की व आगामी मैच के लिए शुभकामनायें दी हैं।