_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडसमाज
Trending

बिजली की तार समेत अन्य सामान के साथ तीन चोर पुलिस ने दबोचे…

3 अभियुक्त चोरी किए बिजली के एल्युमिनियम कंडक्टर के 02 बंडल, 07 कॉपर की रोड एवं 01 आलानकब के साथ गिरफ्तार

देहरादून, उत्तराखंड: देहरादून की कैंट कोतवाली पुलिस को 15/11/21 को वादी अपूर्व कटियार पुत्र डी0के0 कटियार निवासी न्यू बसंत विहार एंक्लेव, थाना वसंत विहार, देहरादून ने एक लिखित तहरीर दी कि मैं 33 के.वी. (बिजली घर) तलवार लाइन का ठेकेदार हूं। 14 व 15/11/21 की रात्रि को हमारे बिजली घर के स्टोर की टीन सैड को अज्ञात चोरों द्वारा उखाड़ कर उसके अंदर रखें एलुमिनियम के कंडक्टर एवं कॉपर की 07 रोड को चोरी कर ली गई है लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली कैंट में मुकदमा अपराध संख्या 298/21 धारा 380/457 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी बिंदाल के सुपुर्द की गई।

घटना के तुरंत अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून द्वारा निर्देशित किया गया तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय और श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय मसूरी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कैंट द्वारा घटना के अनावरण हेतु टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

गठित टीम द्वारा दिनांक 15/11/21 को घटना के तुरंत अनावरण हेतु सुरागरसी , पतारसी कर मुखबिर मामूर किए गए तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर बिजली घर के स्टोर में चोरी करने वाले अभियुक्त गण 1- वीरू साहनी 2- गनोर कुमार 3- सतना साहनी से चोरी के बिजली के एल्युमिनियम कंडक्टर के 02 बंडल, 07 कॉपर की रोड एवं 01 आलानकब सरिया बरामद किया गया। अभियुक्त गणों को समय से मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

*नाम पता अभियुक्त गण:-*

1- वीरू साहनी पुत्र राजगीर साहनी निवासी ग्राम सुस्ता, पोस्ट ऑफिस केरूवा बरवारी, थाना गायघाट, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार हाल पता आजाद कॉलोनी गोविंदगढ़, थाना कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 25 वर्ष। 2- गनोर कुमार पुत्र श्री चंद्रेश्वर साहनी निवासी ग्राम बडोली थाना सिंघवादा, जिला दरभंगा, बिहार हाल पता आजाद कॉलोनी गोविंदगढ़, थाना कोतवाली नगर देहरादून, उम्र 18 वर्ष।

3- सतना साहनी पुत्र राम बहादुर साहनी निवासी ग्राम महा नवली थाना बिशनपुर, जिला दरभंगा, बिहार हाल पता आजाद कॉलोनी, गोविंदगढ़, थाना कोतवाली नगर देहरादून, उम्र 21 वर्ष।

*बरामदा माल*

1- बिजली के एल्युमिनियम कंडक्टर के 02 बंडल

2- कॉपर की 07 रोड

3- एक आलानकब सरिया

*पुलिस टीम*

1- Si प्रवीण सैनी, चौकी प्रभारी बिंदाल, थाना कैंट

2- का० सोहन

3- का० गोपाल

4- का० विकास

5- हो० आशीष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button