दिल्ली में 100 से अधिक ऐसे विभाग जो व्यापारियों को घर बैठे देते हैं सुविधाएं: सिसोदिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने देहरादून में व्यापारियों से की मुलाकात, साझा किए अपने अनुभव
देहरादून, उत्तराखंड: मंगलवार को देहरादून पहुंचे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में दिल्ली में रेड राज को पूरी तरह बंद किया है। इससे दिल्ली राजधानी क्षेत्र के व्यापारियों को फायदा हुआ है।
देहरादून में व्यापारियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने कहा कि वह आप की सरकार बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के व्यापारियों की तरक्की होगी तो यहां के लोगों की तरक्की भी होगी। कहा कि दिल्ली में व्यापारियों को किसी भी ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं पड़ती। आप ने ऐसी व्यवस्था की है कि व्यापारियों को भटकने की जरूरत नहीं पड़ती। दिल्ली सरकार के कर्मचारी खुद घर आकर आपके व्यापार से जुड़े डॉक्यूमेंट्स आपको प्रोवाइड करते हैं। देहरादून में व्यापारियों से उन्होंने कहा कि सवा सौ डिपार्टमेंट दिल्ली के ऐसे हैं जहां सरकारी कर्मचारी खुद घर जाकर जरूरी दस्तावेज मुहैया करवाते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में व्यापारी अब पहले से खुश और खुशहाल हैं। बताया कि उन्होंने दिल्ली में व्यापारियों से पूछ कर काम किया है। उत्तराखंड के व्यापारियों को भी दिल्ली मॉडल के आधार पर सरकार बनने पर सुविधाएं देने का भी उन्होंने वादा किया। आपको बता दें कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 2 दिन के उत्तराखंड दौरे पर हैं। देहरादून में उन्होंने कई व्यापारियों के साथ मुलाकात की। मनीष सिसोदिया कल उत्तरकाशी में रोड शो की शादी जनसभा भी करेंगे। उत्तराखंड में चुनाव को देखते हुए हर पार्टी के नेता लगातार उत्तराखंड के दौरे कर रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी 2 दिन उत्तराखंड में रहे। 1 दिन पहले जहां उन्होंने चमोली में सैनिक बाहुल्य गांव से सैनिक सम्मान यात्रा का शुभारंभ किया। आज मंगलवार को उन्होंने रुद्रपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।