हरिद्वार, उत्तराखंड: आज बुधवार को युवा कल्याण खेल, शिक्षा एवं पंचायती राज विभागों के समन्वय से स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोशनाबाद, हरिद्वार में जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ-2021 का शुभांरभ विधायक बी0एच0ई0एल0 रानीपुर, श्री आदेश चौहान की गरिमामयी उपस्थिति में विधिवत् दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में राजकीय इण्टर कॉलेज, गैण्डीखाता, बहादराबाद की सुसज्जित बैण्ड टीम द्वारा मार्च पास्ट का सुन्दर प्रर्दशन किया गया, जिसमें समस्त विकासखण्डों से आये हुए प्रतिभागियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया, तत्पश्चात् संस्कृति फाउण्डेशन, शांतिकुंज की बालिकाओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
इसके उपरान्त अण्डर-17 (बालक) आयु वर्ग में 800 मी0 स्पर्धा का आयोजन किया गया, जिसमें श्री अरविन्द कुमार, लक्सर द्वारा प्रथम स्थान, श्री मनदीप कुमार, खानपुर द्वितीय एवं श्री राहुल कुमार, बहादराबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिसके पश्चात् मुख्य अतिथि महोदय द्वारा विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मेडल तथा नगद धनराशि पुरूष्कार स्वरूप प्रदान की गयी।
आज अंडर 17 आयु वर्ग में अन्य सम्पादित प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों का विवरण:-
ऐथलेटिक्स 800 मी0 (बालिका) वर्ग में मनीषा ने प्रथम, रश्मी ने द्वितीय तथा संजना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मी0 बालिका वर्ग में शिवानी ने प्रथम, महिमा कश्यप ने द्वितीय तथा निकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद बालिका वर्ग में खुशी ने प्रथम, अंजीता ने द्वितीय तथा महिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बीकूद बालक वर्ग में अभिषेक सैनी ने प्रथम, मुकुल ने द्वितीय तथा अंकित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोलाफेंक में बालिका वर्ग में सुहानी प्रथम, रिया पाल द्वितीय तथा शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोलाफेंक बालक वर्ग में सार्थक ने प्रथम, उज्जवल ने द्वितीय तथा आयुष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्री हिंमाशु कुमार, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, हरिद्वार, श्री वरद जोशी, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, श्री वरूण बेलवाल, उपक्रीडाधिकारी, श्री मुकेश कुमार भट्ट, व्यायाम प्रशिक्षक युवा कल्याण विभाग, हरिद्वार, श्रीमती पूनम मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार, श्री जितेन्द्र वर्मा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, श्री संदीप खंखरियाल, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, श्री अवनीश कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, श्री जितेन्द्र कुमार, प्रधान सहायक, युवा कल्याण विभाग, हरिद्वार, श्री चौधरी बालेश, जिला खेल समन्वयक (मा0), श्री अंजेश कुमार, जिला खेल समन्वयक (प्रा0), श्री अजय शर्मा, सहा0 अध्यापक, रा0इ0का0 गैण्डीखाता, श्री विनोद मिश्रा, ग्राम्य विकास अधिकारी, बहादराबाद एवं युवा कल्याण, खेल एवं शिक्षा विभाग के कार्मिक आदि उपस्थित रहे।