आरटीओ मिनिस्ट्रियल कार्मिकों ने मांगों को लेकर किया पूर्ण कार्य बहिष्कार…
देहरादून, उत्तराखंड: परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ के आहवान पर आज सम्भागीय परिवहन कार्यालय, देहरादून में तैनात मिनिस्ट्रियल कार्मिकों द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार दूसरे दिन भी पूर्ण कार्य बहिष्कार किया गया। घोषित कार्य बहिष्कार कार्यक्रम के दूसरे दिन उत्तरांचल (पर्वतीय) कर्मचारी शिक्षक संगठन, उत्तराखण्ड के प्रदेश महामंत्री श्री पंचम सिंह बिष्ट जी प्रान्तीय संगठन मंत्री श्री सुभाष रतूडी जी उत्तरांचल फंडरेशन आफ मिनिस्ट्रीरियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रान्तीय महामंत्री श्री पूर्णानन्द नौटियाल जी. वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सुभाष देवलियाल जी एवं प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री मुकेश बहुगुणा जी उपस्थित हुए। संचालित कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पूर्णानन्द नौटियाल जी द्वारा की गई उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा शासन की हठधर्मिता के प्रति भारी रोष व्यक्त करते हुए आन्दोलनरत समस्त कार्मिकों को एकजुटता का परिचय देने का आहवान किया गया। उत्तरांचल फैडरेशन आफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसियेशन एवं उत्तरांचल (पर्वतीय) कर्मचारी शिक्षक संगठन, उत्तराखण्ड द्वारा इस अवसर पर अपना समर्थन पत्र परिवहन मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजीव मिश्रा को सौंपते हुए संचालित आन्दोलन को पूर्ण समर्थन देने की बात की गई।
उल्लेखनीय है कि विभागीय कार्यों में उत्तरोत्तर वृद्धि के फलस्वरूप जून 2020 में विभागीय ढाँचे का पुर्नगठन किया गया था। उक्त पुर्नगठन आदेश में मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के 30 नए पदों को स्वीकृत किया गया था, किन्तु सम्बन्धित शासनादेश में पूर्व से स्वीकृत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पदों को त्रुटिपूर्ण तरीके से कम दर्शाया गया। उक्त त्रुटि में सुधार के उपरान्त ही मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों के पदोन्नति (प्रमोशन) की जा सकती है किन्तु शासन ने डेढ़ साल से अधिक का समय व्यतीत करने के उपरान्त भी उक्त त्रुटि में सुधार नहीं किया है। इसके लिए यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा शासन विभागीय मंत्री एवं मुख्यमंत्री से कई बार अनुरोध किया गया किन्तु कोई परिणाम नहीं निकला। अतः परिवहन आयुक्त कार्यालय तथा प्रदेश के समस्त परिवहन कार्यालय व चैकपोस्टों पर तैनात मिनिस्ट्रीयल कार्मिक परिवहन विभाग के ढाँचे में लिपिकीय त्रुटि के कारण हुई विसंगति का निराकरण करने एवं संशोधित शासनादेश को तत्काल जारी करने की एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चित काल के लिए कार्य बहिष्कार पर है।
परिवहन कार्मिकों के कार्य बहिष्कार पर चले जाने के कारण आयुक्त कार्यालय सहित प्रदेश के 18 परिवहन कार्यालय एवं 12 परिवहन कर संग्रह केन्द्रों का कार्य बाधित हुआ है। सम्भागीय परिवहन कार्यालय, देहरादून में वाहन हस्तातरण, परमिट, चालान निस्तारण वाहन पंजीयन एव चालक अनुज्ञप्ति सहित सम्बन्धी कार्यों हेतु प्रतिदिन लगभग 1200 से अधिक लोग उपस्थित होते हैं, जो कार्मिकों के कार्य बहिष्कार के कारण प्रभावित हो रहे है। इससे राजस्व हानि सहित आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त के अतिरिक्त त्यौहरी सीजन में विक्रय हुई लगभग 2000 हजार वाहनों के पंजीयन की कार्यवाही लम्बित है।
इस अवसर पर परिवहन मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजीव मिश्रा, प्रदेश महामंत्री श्री यशवीर सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष श्री दौलतराम पाण्डे, संगठन मंत्री गढ़वाल श्री विनोद चमोली एवं जिलाध्यक्ष श्री बृज मोहन सिंह रावत सहित श्री देवेन्द्र सिंह रावत, श्री मुकुल ममगई, श्रीमती अर्चना शर्मा, श्री विजय पाल, श्री प्रदीप मन्द्रवाल, श्री नेरेश चन्द्र पन्त, श्री सूरजपाल, श्रीमती सरिता बहुगुणा, श्रीमती प्रीति कु० शिवानी श्री मुकुल कन्नौजिया, श्री कृष्ण चन्द्र पनेरू, श्री मनोज भण्डारी, श्री अनूप नेगी. श्री राजेन्द्र तिवारी, श्री चन्द्र मोहन रावत, श्री राजेन्द्र प्रसाद, श्री सुरेन्द्र दत्त खण्डूरी श्री नरेन्द्र सिंह नेगी श्री जावेद अख्तर, श्री फहीम अहमद, श्री प्यार दास वर्मा एवं श्री विनोद आदि उपस्थित थे।