कुश्ती व वेट लिफ्टिंग में प्रभा, कविता, रचना और बॉक्सिंग में मनोज ने जीते पदक
D.I.G./S.S.P. हरिद्वार ने पुलिस विभाग में तैनात खिलाड़ियों से मुलाकात कर दी पदक जीतने की बधाई
हरिद्वार, उत्तराखंड: भगत 13 से 15 नवंबर 2021 तक जनपद ऊधमसिंह नगर में आयोजित 20वीं उत्तराखंड प्रादेशिक अन्तर जनपदीय कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता में जनपद हरिद्वार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने दमखम का परिचय दिया। खिलाड़ी महिला कांस्टेबल प्रभा व कविता ने कुश्ती व भारोत्तोलन (Weight Lifting) में अपने अपने भार वर्ग (Weight Category) में क्रमशः स्वर्ण व कांस्य पदक अपने नाम किया। महिला कांस्टेबल रचना ने भी कुश्ती व भारोत्तोलन में रजत व कांस्य जीतकर जनपद हरिद्वार पुलिस का मान बढ़ाया। बॉक्सिंग में हेड कांस्टेबल मनोज सिंह ने रजत पदक जीता।
D.I.G./S.S.P. डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने अपने कार्यालय में विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही महोदय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तावित खेल प्रतियोगिता के सम्बन्ध मे जानकारी लेकर खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी।