Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडस्वास्थ्य
Trending
पहाड़ी जनपद पौड़ी में फटा कोरोना बम, संडे को covid19 के 19 पॉजिटिव केस…
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आज रविवार को कोरोना के 36 नए मामले सामने आए। आज सबसे ज्यादा 19 मामले पौड़ी जिले में सामने आए हैं। वहीं, नैनीताल में 7 और देहरादून में पांच पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। उतराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 344219 तक पहुंच गया है। वहीं, उत्तराखंड में 330476 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये हैं।
अभी भी उत्तराखंड में 176 केस एक्टिव हैं।
आज उत्तराखंड में कोरोना के (36) मामले सामने आये।
देहरादून 05
हरिद्वार 02
पौड़ी 19
उतरकाशी 00
टिहरी00
बागेश्वर00
नैनीताल 07
अल्मोड़ा 02
पिथौरागढ़ 00
ऊधमसिंह नगर 01
रुद्रप्रयाग00
चंपावत00
चमोली00
आज कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।