पुलिस कर्मियों की छुट्टियों पर 21 दिसंबर तक रोक, डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर ने दिए आदेश…
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड के पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर पुलिस मुख्यालय ने 21 दिसंबर तक रोक लगा दी है। राज्य में वीवीआईपी मूवमेंट और विधानसभा सत्र को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अपरिहार्य कारणों में पुलिस मुख्यालय से ही छुट्टी जारी की जाएगी।
अपरिहार्य स्थितियों में डीजीपी पुलिस मुख्यालय से अवकाश स्वीकृत होगा। उत्तराखंड पुलिस महा निरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था ने इस संबंध में लिखित आदेश जारी किए हैं। विधानसभा सत्र और राज्य में वीवीआईपी मूवमेंट के चलते छुट्टियो पर रोक लगाई गई है।
आपको बता दें कि अब लगातार प्रदेश में चुनावी सभाएं होने जा रही हैं। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी आगामी 4 दिसंबर से देहरादून की रैली से करने जा रहे हैं। इसे देखते हुए चुनावी बंदोबस्त और वीवीआईपी मूवमेंट के चलते पुलिस कर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगाई गई है। पुलिस मुख्यालय द्वारा इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है ताकि पुलिस कर्मचारियों में किसी भी तरीके का कन्फ्यूजन न रहे। पुलिस मुख्यालय ने साफ कर दिया है कि केवल बहुत जरूरी होने पर ही छुट्टी स्वीकृत की जाएगी। आपको बता दें कि पुलिसकर्मियों को वैसे भी कम ही अवकाश स्वीकृत किए जाते हैं। विधानसभा सत्र और वीवीआईपी मूवमेंट के चलते 21 दिसंबर तक पुलिस कर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है।