बैडमिंटन विश्व फेडरेशन के वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट के लिए लक्ष्य सेन का चयन
लक्ष्य ने हासिल किया एक और नया मुकाम
बैडमिंटन विश्व फेडरेशन के वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट में स्थान बनाने वाले सबसे युवा भारतीय बने
अल्मोड़ा, उत्तराखंड: उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने अपने शानदार प्रदर्शन को बदोलत बैडमिंटन विश्व फेडरेशन के प्रतिष्ठित वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट में स्थान बना लिया है। इस प्रतिष्ठित वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट में दुनिया के टॉप 8 खिलाड़ियों का चयन उनके वर्ष भर के प्रदर्शन के आधार पर होता है।
लक्ष्य सेन प्रतिष्टित वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट में स्थान बनाने वाले सबसे युवा भारतीय हैं I पहली बार पुरुष एकल में दो भारतीय खिलाडिओं का चयन वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट के लिए हुआ है I लक्ष्य के अलावा पूर्व विश्व नंबर एक शटलर किदाम्बी श्रीकांत का भी इस टूर्नामेंट में चयन हुआ है।
यह टूर्नामेंट बाली, इंडोनेशिया में 1 दिसंबर से 5 दिसम्बर तक आयोजित होगा। अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम के तत्कालीन एकमात्र बैडमिंटन कोर्ट में उनके पिता व कोच डीके सेन ने कई अन्य खिलाडिओं के साथ लक्ष्य को राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय बैडमिंटन में स्थापित किया। 8 वर्ष की उम्र में ही बैडमिंटन के लीजेंड प्रकाश पादुकोण ने लक्ष्य की प्रतिभा को पहचान लिया व आज प्रकाश पादुकोण एकादमी व लक्ष्य सेन प्रकाश पादुकोण व चीफ कोच विमल कुमार के सबसे प्रिय शिष्य हैं I
लक्ष्य ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय ख़िताब 10 साल की उम्र में 2011 सिंगापुर इंटरनेशनल अंडर 11 जीता है। अपनी झोली में कई अन्तराष्ट्रीय पदक डालने वाले लक्ष्य का सबसे बड़ा लक्ष्य देश के लिए ओलिंपिक पदक जीतना है।
इंडोनेशिया में लक्ष्य के साथ उनके पिता व कोच डीके सेन भारतीय टीम के कोच के रूप मैं हैं I लक्ष्य सेन की उत्कृष्ट उपलब्धि पर उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार समेत समस्त उत्तराखंड परिवार के साथ उनके गृह जनपद से बधाई प्रेषित की जा रही है I
लक्ष्य सेन के शानदार प्रदर्शन पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी , अल्मोड़ा बैडमिंटन परिवार के राम अवतार , प्रशांत जोशी, सुरेश कर्नाटक, गोकुल मेहता, एएनएस रजवार ,हेम तिवारी, जगमोहन फर्तियल, राकेश जैसवाल, डॉ संतोष बिष्ट,जिला खेल अधिकारी सी एल वर्मा, विजय प्रताप, राजेंद्र तिवारी, जगदीश वर्मा ,डॉ अखिलेश समेत समस्त खेल प्रेमियों ने लक्ष्य व उनके कोच पिता डीके सेन व माता निर्मला धीरेन सेन को बधाई दी है I