उत्तराखंड के 35 आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर, 6 आईएफएस के तबादले कैंसिल…
देहरादून, उत्तराखंड उत्तराखंड शासन ने मंगलवार देर रात 35 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। कई अफसरों से जिम्मेदारी लेकर दूसरे अफसरों को सौंपी गई है। जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार वरिष्ठ आईएएस राधा रतूड़ी, रमेश कुमार सुधांशु, अमित सिंह नेगी, आर मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, नितेश कुमार झा, सचिन कुर्वे, सौजन्या, हरवंश सिंह चुग, बीवीआरसी पुरुषोत्तम, विजय कुमार यादव, सुशील कुमार, रविनाथ रमन, डॉ रंजीत कुमार सिन्हा, चंद्रेश कुमार यादव, विनोद कुमार सुमन, दीपेंद्र कुमार चौधरी, आनंद श्रीवास्तव, सुश्री रंजना, अहमद इकबाल, युगल किशोर पंत, रणवीर सिंह चौहान, नितिन सिंह भदोरिया, स्वाति एस भदोरिया, सुमन सिंह वल्दिया, प्रदीप सिंह रावत, सुरेश चंद जोशी, राजेंद्र कुमार, बीएल फिरमाल, बंशीधर तिवारी, चंद्र सिंह धर्मशक्तु, विनोद गिरी गोस्वामी, प्रकाश चंद दुमका, बंशी लाल राणा और श्याम सिंह राणा की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया गया है।
वहीं, दूसरी ओर यह भी बता दें कि उत्तराखंड शासन ने कुछ दिन पहले ही वन विभाग में तैनात आईएफएस अफसरों के बंपर तबादले किए थे। आज बुधवार को सचिव विजय कुमार यादव ने इनमें से 6 आईएफएस अफसरों के ट्रांसफर कैंसिल कर दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार आईएफएस डी थिरुज्ञानसंबंदम, अशोक कुमार गुप्ता, दिनकर तिवारी, हिमांशु बागड़ी, धर्म सिंह मीणा और धर्मेश कुमार सिंह के तबादले निरस्त कर दिए गए हैं। देखें आदेश…