*****

*****

Breaking Newsअपराधउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजस्पोर्ट्स
Trending

चौथी राष्ट्रीय पैराबैडमिंटन चैम्पियनशिप के लिए उत्तराखंड के ये खिलाड़ी हुए चयनित…

चौथी राष्ट्रीय पैराबैडमिंटन चैम्पियनशिप 24 से 26 दिसम्बर 2021 तक उड़ीसा भुवनेश्वर में होगी आयोजित

देहरादून, उत्तराखंड: विगत 30 नवम्बर 2021 को चौथी राष्ट्रीय पैराबैडमिंटन चैम्पमिनशिप – 2021 भुवनेश्वर उड़ीसा प्रतियोगिता के लिए उत्तराखण्ड राज्य की पैराबैडमिंटन टीम का चयन ट्रायल के आधार पर किया गया, श्री स्पोर्ट्स एकेडमी देहरादून में आयोजित उत्तराखण्ड राज्य से आये 13 जिलों के खिलाडियों में चयन ट्रायल में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए अब पैराबैडमिंटन कैटागरी में चयन हुआ। इनमें नीरजा गोयल, प्रेम कुमार, मनु सिंह, राकेश कुमार, फमल हसन, बलजीत सिंह, अभिषेक कुमार, नीतेश भण्डारी, शरद जोशी, गौरव नयाल, विनोद रावत, मनोज सरकार, शिव सिंह, गौरव पंड्या, सिद्धान्त भारद्वाज, दिनेश कुमार, दशरथ खड़ियात, रोहित कार्की, वंश उपाध्याय, अमन कुमार, चिराग बरैठा, रविपाल, किशन कुमार, आशीष शामिल हैं। सभी खिलाड़ियों का चयन 4th राष्ट्रीय पैराबैडमिंटन चैम्पियनशिप के लिए उत्तराखण्ड राज्य से किया गया है। चयन ट्रायल में उपस्थित समाज -सेविका सिन्धु गुप्ता ने चयनित दिव्यांग खिलाड़ियों (पैराबैडमिंटन) को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी है, साथ ही विजेता खिलाडियो को जीत कर आने पर सम्मानित करने का आश्वासन भी दिया है।

चयन ट्रायल आशिका रतूड़ी, पैरा कोच, आदेश डबराल अन्तर्राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी सन्दीप चौधरी इन तीनो की संयुक्त समिति द्वारा उपरोक्त समस्त खिलाड़ियों का चयन राज्य टीम में किया गया है। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 26 दिसम्बर 2021 तक उड़ीसा भुवनेश्वर में होना है। इस प्रतियोगिता के आधार पर अगले वर्ष 2022 के एशियन पैरा खेलों के लिए भी खिलाड़ियों का चयन होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button