उत्तराखंड शासन ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा अधियाचन
देहरादून, उत्तराखंड: कई साल से पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड शासन ने उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग को 1700 से अधिक पदों पर भर्ती करने के लिए अधियाचन भेजा है। एक दिन पहले जारी किए गए इस पत्र के अनुसार उत्तराखण्ड पुलिस में आरक्षी संवर्ग के 1521 एवं उपनिरीक्षक/गुलनायक संवर्ग के 197 पदों पर भर्ती किये जाने के लिए उत्तराखण्ड शासन द्वारा अनुमति प्रदान कर दी गई है। शीघ्र ही इन पदों की विज्ञप्ति जारी होगी।
अब देखना होगा कि इस अधियाचन पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कितनी जल्दी कार्रवाई करता है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में जनवरी प्रथम सप्ताह या फिर द्वितीय सप्ताह में आचार संहिता लगने की संभावना है। ऐसे में अब देखना होगा कि सरकार कितनी तत्परता से बेरोजगारों को भर्ती प्रक्रिया शुरू कर राहत देती है। आचार संहिता लगने से पहले अगर इन पदों की विज्ञप्ति जारी हो जाती है तो पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं युवाओं को रोजगार का अच्छा मौका मिलेगा।