उत्तराखंड में 2022 में इतने दिन रहेगी सरकारी स्कूलों की छुट्टी, देखें आदेश…
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए वर्ष 2022 की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा रामकृष्ण उनियाल की ओर से जारी आदेश के अनुसार 2022 में 243 दिन विद्यालय खुलेंगे जबकि 74 रविवार सहित सार्वजनिक अवकाश रखे गए हैं।
जिलाधिकारी द्वारा तीन स्थानीय अवकाश और प्रधानाध्यापक द्वारा तीन विवेकाधीन अवकाश के अलावा ग्रीष्मकालीन अवकाश 35 दिन और शीतकालीन अवकाश 13 दिन रहेंगे। जबकि राज्य के प्राथमिक / उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए ग्रीष्मकालीन / शीतकालीन अवकाश के साथ अन्य अवकाश के लिए 2022 की अवकाश तालिका भी तैयार की गई है। देखें कितने दिन रहेगी स्कूलों में छुट्टी….