दून में सामने आए 9 कोरोना पॉजिटिव, देखें पूरा हेल्थ बुलेटिन…
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड में लगातार कोरोना के मामले दहाई के आंकड़े में सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड के राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा 9 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। जबकि पूरे राज्य में पिछले 24 घंटे में 27 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बुधवार को उतराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 344658 वहीं उत्तराखंड मे 330869 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये। अभी भी उत्तराखंड में 184 केस एक्टिव। आज उत्तराखंड में कोरोना के (27) मामले सामने आये। पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
देहरादून09
हरिद्वार02
पौड़ी00
उतरकाशी00
टिहरी02
बागेश्वर00
नैनीताल02
अलमोड़ा01
पिथौरागढ़01
उधमसिंह नगर10
रुद्रप्रयाग00
चंपावत00
चमोली00