Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज

घर से महंगा मोबाइल चुराने वाले दो युवक बड़कोट पुलिस ने किए गिरफ्तार

घर से मोबाईल चोरी कर ले जाने वाले दो युवको को बड़कोट पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोबाईल भी बरामद

बड़कोट/उत्तरकाशी, उत्तराखंड: कल देर सायं को वादी श्री अनिल कुमार पुत्र हरि सिंह नि0 वार्ड नं0 04 बड़कोट द्वारा थाना बड़कोट पर आकर *दिल्ली निवासी दो युवको हनी व प्रेम के द्वारा उनके घर से उनके लडके का मोबाईल फोन चोरी करने के सम्बन्ध मे लिखित तहरीर दी गयी थी,* जिस पर पुलिस द्वारा उक्त दोनों युवकों के विरुद्ध थाना बड़कोट पर *380 भादवि* के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया, उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार अभियोग की विवेचना *उ0नि0 गम्भीर तोमर* के सुपुर्द की गयी। पुलिस द्वारा *त्वरित कार्यवाही करते हुये मात्र 17-18 घण्टे के अन्दर उक्त दोनों अभियुक्तों को आज 22.12.2021 को सुमन ग्रामर स्कूल बडकोट के पास से गिरफ्तार किया गया, उनके कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद किया गया।* पुछताछ करने पर मालूम हुआ कि *दोनों युवक रिश्तेदारी में बडकोट आये थे, दोनो नशे के आदि हैं, पैसे खत्म हो जाने पर इनके द्वारा मोबाईल चोरी किया गया।* मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

 

*नाम पता अभियुक्तः*

1- प्रेम कपूर पुत्र जितेन्द्र कपूर निवासी A-35 चौथी मंजिल आर साईड अमृतपुरी अगधी संतनगर ईस्ट आफ कैलाश दक्षिणी दिल्ली, उम्र-19 वर्ष।

2- अंकुश रावल उर्फ हनी पुत्र अशोक कुमार रावल निवासी उत्तमनगर ईस्ट न्यू दिल्ली हॉल नेहरु कॉलोनी देहरादून, उम्र- 33 वर्ष।

*बरामद माल-* चोरी किया गया मोबाइल फोन Oppo f17Pro कीमत करीब 22000 रु0।

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीमः*

1- उ0नि0 गम्भीर तोमर

2- कानि0 विरेन्द्र तोमर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button