_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement
Breaking Newsआस-पड़ोसदेश-विदेशराज-काजराजनीतिसमाज

धामी कैबिनेट ने 1400 की बुजुर्ग और विधवा पेंशन, इन अहम फैसलों पर लगी मुहर…

देहरादून, उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में बुजुर्ग और विधवा पेंशन 1200 से बढ़ाकर 1400 रुपए करने समेत कई प्रस्तावों पर मुहर लगी है। राज्य कैबिनेट की बैठक समाप्त होने के बाद शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी दी।

बुजुर्ग और विधवा पेंशन को 1200 से बढ़ाकर 1400 रुपए करने पर कैबिनेट की मुहर।

पीआरडी कर्मियों के आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री को किया गया अधिकृत।

पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे मामले में भी मुख्यमंत्री अधिकृत।

मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल तो उनके छुट्टियों में जोड़ा जाएगा।

सरकार ने राज्य के सभी महाविद्यालयों में और हर विकासखंड के एक इंटर कॉलेज में करीब 214 पदों पर योग प्रशिक्षकों को आउट सोर्स के माध्यम से रखने का लिया निर्णय।

महिला अतिथि शिक्षकों को मातृ अवकाश देने पर सहमति।

अतिथि शिक्षकों को गृह जनपद में प्राथमिकता।

आयुष विभाग में मिनिस्टीरियल संगठन का एकीकरण।

उत्तराखंड के हर जिले में टूरिज्म डेवलपमेंट कमेटी।

केदारनाथ में भवन निर्माण के नियमों में शिथिलतता।

जानकीचट्टी में रोपवे को मंजूरी। अस्पतालों में हर साल बढ़ने वाले 10 प्रतिशत सरचार्ज को स्थगित किया।

उत्तराखंड विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण को मंजूरी।

उत्तराखंड न्यायिक सेवा नियमावली में आंशिक संशोधन।

उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा सेवा संवर्ग में संशोधित सेवा नियमावली को मंजूरी।

हल्द्वानी नगर निगम में जीतपुर नेगी कॉलोनी क्षेत्र भी होगा शामिल।

मसूरी में सिवाय होटल के 21.33 मीटर के भवन को मंजूरी, बनेगा हेलीपेड।

सुल्तानपुर ग्राम को नगर पंचायत बनाने की मंजूरी।

टिहरी नगर में बसे लोगों के अतिक्रमण पर अधिकारियों से मांगी गई रिपोर्ट।

सितारगंज में बंद पड़ी चीनी मिल जल्द होगी चालू।

नरेंद्रनगर में खोला जाएगा विधि संस्थान।

नगर निकायों की सीमा विस्तार में कमर्शियल टैक्स माफी में मुख्यमंत्री को किया गया अधिकृत।

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना में आंशिक संशोधन, अब पैसा राज्य से सीधा लाभार्थी के खाते में होगा ट्रांसफर।

श्री बद्रीनाथ धाम में नवनिर्माण को लेकर गठित होगी समिति।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button