उत्तराखंड सूचना विभाग ने ये अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी किए इधर से उधर
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड राज्य में चुनाव से पहले हर विभाग में अफसरों के तबादले हो रहे हैं। अब उत्तराखंड सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं। उत्तराखंड में चुनाव आचार संहिता लगने से पहले कई विभागों में तबादले किए जा रहे हैं।
उत्तराखंड सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में तैनात हल्द्वानी के अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी को बागेश्वर भेजा गया है। उनके स्थान पर ज्योति सुंदरियाल को रुद्रप्रयाग से हल्द्वानी भेजा गया है। प्रकाश सिंह भंडारी बने सहायक निदेशक, मीडिया सेंटर हल्द्वानी, गिरिजा जोशी के पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा भेजा गया है। अजनेश राणा को अल्मोड़ा से देहरादून भेजा गया है। रति लाल शाह को बागेश्वर से रुद्रप्रयाग भेजा गया है। रवेंद्र सिंह को चमोली से पिथौरागढ़ भेजा गया है।