उत्तराखंड के इस नवोदय विद्यालय में फूटा कोरोना बम, 82 छात्र पॉजिटिव
उत्तराखंड के इस नवोदय विद्यालय में फूटा कोरोना बम, 82 छात्र पॉजिटिव
नैनीताल: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण मैदान के साथ ही पहाड़ी इलाकों में भी लगातार बढ़ता जा रहा है। नैनीताल जिले में कई दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार उछाल देखा जा रहा है। अब नैनीताल के एक नवोदय विद्यालय में 82 छात्र पूर्णा पॉजिटिव मिले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार भवाली-अल्मोड़ा हाईवे स्थित गंगरकोट सुयालबाड़ी के जवाहर नवोदय विद्यालय में विगत शनिवार को 82 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए। क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सौनगांव में तैनात एक शिक्षक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।
बीते बुधवार और बृहस्पतिवार को 11 छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य की रिपोर्ट भी संक्रमित आई थी, जिन्हें अलग-अलग हॉस्टल में आइसोलेट किया गया है।
इनकी देखभाल डॉक्टरों की टीम कर रही है। सीएचसी गरमपानी के कोविड सैंपल प्रभारी मदन गिरी गोस्वामी ने बताया कि विद्यालय के 82 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित आए है। विद्यालय के 70 प्रतिशत बच्चे बुखार, खासी और नाक बंद होने आदि लक्षण दिख रहे हैं। डीएम नैनीताल धीराज ने बताया कि 300 से अधिक बच्चों की कोरोना जांच करवाई गई थी इसके बाद 82 बच्चे कोरोना पॉजिटिव आए हैं। अभी फिर से बच्चों की जांच और निगरानी की जा रही है। सभी छात्रों को अलग-अलग आइसोलेट कर दिया गया है। नैनीताल जिले में कोरोना के इस ब्लास्ट से इलाके में हड़कंप है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ और डॉक्टर संक्रमण को लेकर चिंतित हैं।