थानेदार और सिपाही में हुई जमकर जूत पतरम सिर मध्यम, दोनों बर्खास्त; ये बने नए थानाध्यक्ष

थानेदार और सिपाही में हुई जमकर जूत पतरम सिर मध्यम, दोनों बर्खास्त; ये बने नए थानाध्यक्ष
विवाद के बाद क्लेमेंटटाउन में तैनात उप निरीक्षक आशीष रवियान को बनाया गया थानाध्यक्ष त्यूणी
देहरादून, ब्यूरो। देहरादून जनपद की हिमाचल प्रदेश और उत्तरकाशी जिले से लगे सीमांत त्यूणी थाने में थानाध्यक्ष और कांस्टेबल के बीच रात्रि गश्त/ड्यूटी लगाने को लेकर जमकर मारपीट और गाली-गलौज का मामला सामने आया है। मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए डीआईजी और एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूड़ी ने थानाध्यक्ष त्यूणी उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार और कांस्टेबल लोकेंद्र दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं, थाना क्लेमेंटटाउन में नियुक्त उप निरीक्षक आशीष रवियान को त्यूणी का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।
वाह वाह ! मित्र-पुलिस…समझा-बुझाकर जंगल में पेड़ पर फांसी लगा रहे युवक को ऐसे बचाया
जानकारी के अनुसार रात्रि गश्त लगाने को लेकर उप निरिक्षक कृष्ण कुमार, थानाध्यक्ष त्यूणी और सिपाही लोकेंद्र के बीच थाना त्यूणी परिसर में आपस में गाली गलौज और मारपीट हुई। इस मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जन्मेजय खंडूड़ी ने थानाध्यक्ष त्यूणी उप निरीक्षक कृष्ण कुमार और कांस्टेबल लोकेंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी विकासनगर को सुपुर्द की गई है। इसके साथ ही थाना क्लेमेंटटाउन में तैनात उप निरीक्षक आशीष रवियान को थानाध्यक्ष त्यूणी के पद पर नियुक्त कर दिया गया है। मामले की जांच विकासनगर क्षेत्राधिकारी जल्द एसएसपी देहरादून को सौंपेंगे।
दुखद… त्यूणी में खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के पांच लोग हताहत…